सावन की पहली सोमवारी के लिए विभिन्न जिलों भागलपुर, बांका, मुंगेर, किशनगंज, कटिहार, अररिया समेत झारखंड के गोड्डा, दुमका से आये कांवरियों को रविवार को गंगा तटों व मार्ग में अलग-अलग परेशानी का सामना करना पड़ा. किसी घाट पर समुचित सुविधा नहीं दी गयी. खासकर बरारी पुल घाट पर जलकुंभी से कांवरियों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा, तो एसएम कॉलेज घाट मार्ग में जगह-जगह कूड़े प्वाइंट पर सड़ांध फैल रही थी. अभी तो कांवरियों की कम भीड़ है. भीड़ बढ़ने पर और परेशानी बढ़ जायेगी. बरारी पुल घाट पर महिलाओं को कपड़े बदलने के लिए अस्थायी घर बनाया गया था, लेकिन कांवरियों की संख्या के अनुसार कम था. बरारी पुल घाट में सफाई को लेकर पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी. पार्षद प्रतिनिधि गोपाल कुमार ने बताया कि कम संसाधन में लगातार कांवरियों की सेवा को लेकर तत्पर हैं. जलकुंभी की सफाई के लिए अधिक मजदूर व संसाधन की जरूरत है. नगर निगम को समस्याओं से अवगत करा दिया गया. महिलाओं के कपड़ बदलने की सुविधा दी गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें