बिहपुर मड़वा के पंकज चौधरी(60) को उसके अपने बेटे अमित चौधरी और पोतहू रीता देवी ने कुछ अन्य पड़ोसी के साथ मिलकर बच्चों के विवाद में घर में घुसकर कुल्हाड़ी से सिर, पैर और हाथ जख्मी कर दिया. जख्मी हालत में पंकज चौधरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से बेहतर उपचार के लिए भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया गया. जब पंकज चौधरी से बात की गयी, तो उन्होंने बताया कि बेटा पोतहू को 15 वर्ष पूर्व ही बंटवारा कर अलग कर दिया था .बाहर रह कर अपना घर चलाया करता था. बीमारी से तीन वर्ष से गांव छोटी सी दुकान खोल ली हैं. जब से आये हैं लगातार हत्या करने का प्रयास किया जा था. आज बच्चे के विवाद पर अचानक से यह लोग हाथ में कुल्हाड़ी लेकर पहुंचे बेटे अमित ने सिर पर कुल्हाड़ी चला दी. जब मैं बचाव कर पाता तब मेरे पैर आदि पर कुल्हाड़ी से वार कर जख्मी कर दिया. जब झंडापुर थाना प्रभारी से बात की, तो उन्होंने कहा कि आवेदन प्राप्त नही हुआ है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें