प्रभात खास
= अभी हड्डी संबंधी बीमारी के इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज मायागंज पर निर्भर हैं लोग= सदर अस्पताल में आर्थो के दो अतिरिक्त चिकित्सक प्रतिनियुक्तललित किशोर मिश्र, भागलपुर
शहर में अभी सरकारी अस्पताल में सिर्फ जेएलएनएमसीएच मायागंज में हड्डी रोग का ऑपरेशन होता है. यह इलाज सदर अस्पताल में नहीं होता है. हाल के महीनों में सदर अस्पताल का नया भवन जो पूरी तरह आधुनिक बनाया गया है. इस अस्पताल में आने वाले दिनों में हड्डी संबंधी रोगों का ऑपरेशन भी होगा. शरीर के किसी भी अंग की हड्डी टूटने पर अब लोग सदर अस्पताल आकर अपना इलाज के साथ ऑपरेशन भी करा सकेंगे. इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है. हड्डी रोग के ऑपरेशन के लिए लगने वाली मशीनों को मंगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जल्द ही इन मशीनों को अस्पताल में मंगा लिया जायेगा और इंस्टॉल संबंध प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. इसके बाद मायागंज अस्पताल पर दबाव भी कम होगा. अभी जिलेभर से हड्डी रोग के इलाज व ऑपरेशन के लिए लोग मेडिकल कॉलेज मायागंज पहुंचते हैं. सदर अस्पताल में हड्डी रोग विभाग में पहले एक ही डॉक्टर थे, अब दो डॉक्टर की और प्रतिनियुक्ति हुई. अब इनकी संख्या तीन हो गयी है.
एक अस्पताल में इलाज होने से नंबर भी लगता था लंबे समय का
-कोट-
डॉ राजू कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सदर अस्पताल, भागलपुर .B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
ग्राहकों के लिए खुशखबरी! डाकघरों में अब एक ही काउंटर पर होंगे सारे काम, तेज होगी नेट बैंकिंग सेवा
बिहार का ‘नाव वाला गांव’, भयंकर बारिश के बाद बन जाता है टापू, भयावह हो जाती है स्थिती
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट
bhagalpur news. कॉलेज परिसर में अनुशासन बनाये रखने का निर्देश