– मोहद्दीनगर दुर्गा स्थान सभागार में सिल्क सिटी के दक्षिणी क्षेत्र के लोगों के बीच प्रभात खबर आपके द्वार का हुआ आयोजन= शहरी चकाचौंध केवल उत्तरी क्षेत्र में है और केंद्र सरकार की योजना स्मार्ट सिटी का फायदा भी उत्तरी क्षेत्र को ही मिला
वरीय संवाददाता, भागलपुर
दक्षिणी क्षेत्र में आता है 13 वार्ड और अब तक के पांच में तीन मेयर यहीं से आये
आते हैं 13 वार्ड और पांच में तीन मेयर कहकशां परवीन, सीमा साहा व डॉ बसुंधरालाल दक्षिणी क्षेत्र से चुनकर आयीन सड़क बेहतर, न ही नाला-नाली, धूल से स्किन व आंख हो रहे खराब
दक्षिणी क्षेत्र के महत्वपूर्ण मोहल्ले
मुख्यमार्ग के दोनों ओर नहीं है नाला
दक्षिणी क्षेत्र में न मैदान और न पार्क की है व्यवस्था
कहने को है दो स्वास्थ्य केंद्र, न एंबुलेंस और न मूलभूत सुविधा
बागबाड़ी बाजार समिति की सैकड़ों बीघा जमीन उपयोगहीन
कहते हैं लोग
हसनगंज रोड में एक तरफ नाली बनी है और दूसरी तरफ वर्षों से नाली का निर्माण नहीं हुआ है. उसमें भराव हो जाने के कारण जब भी बारिश होती है, तो नाले से बाहर पानी पूरे रोड पर आ जाता है. जिससे बड़ी ही नारकीय स्थिति हो जाती है. कई लोगों के घर में तो नाली का पानी चला जाता है और काफी दुर्गंध होती है.कृष्णा साह, अध्यक्ष, नागरिक विकास समिति( दक्षिणी क्षेत्र)
दक्षिणी क्षेत्र में समस्याओं का अंबार है. जब भी बारिश होती है पूरा हसनगंज रोड तालाब में बदल जाता है. घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है. कई दिनों तक जल जमाव रहता है. दुर्गंध और सड़न से स्थिति गंभीर हो जाती है. नाले के पानी से मच्छर का प्रकोप बहुत ज्यादा हो जाता है. एक तरफ की नाली पूरी तरह खुली हुई है.
महादेव शाह, मिरजानहााट, पूर्व प्राचार्य
भागलपुर के दक्षिणी क्षेत्र में लड़कियों की पढ़ाई की कोई उचित व्यवस्था नहीं है. इस क्षेत्र में एक भी महिला या सामान्य कॉलेज नहीं होने के कारण लड़के-लड़कियों को दूर जाना पड़ता है. कॉलेज के अलावा कोई भी टेक्निकल इंस्टिट्यूट और अच्छा ट्यूशन सेंटर नहीं है. स्कूल और कॉलेज के टाइम में सड़क पर अव्यवस्था फैली रहती है. अक्सर जाम लगा रहता है. इससे लड़कियों को काफी असुविधा होती है.
दिव्या केसरी, गृहिणी, मोहद्दीनगर
कई जगह नाले का ढक्कन हटा हुआ है. अक्सर कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है. मिरजानहाट-मोहद्दीनगर मुख्य मार्ग काफी बुरी स्थिति में है. कई बार सरकारी तंत्र द्वारा इसे खोद कर छोड़ दिया गया है. सड़क जर्जर हो गयी है. इस रोड पर अनियंत्रित ई रिक्शा का परिचालन होता रहता है. बीच सड़क पर रोक कर सवारी लेते हैं. इससे जाम लग जाता है.
प्रमिला प्रमिला प्रसाद, पूर्व विभागाध्यक्ष स्नातकोत्तर विभाग, गृह विज्ञान, टीएमबीयू
भागलपुर विधानसभा क्षेत्र का दक्षिणी भाग वर्षों से अब तक उपेक्षित है. दक्षिणी क्षेत्र में बाजार समिति, बागबाड़ी का लगभग 400 – 500 बीघा जमीन उपयोगहीन है. बिहार सरकार ने इस बार के बजट में बाजार समिति को विकसित करने की घोषणा भी की है.
डॉ राजीव पोद्दार, शिक्षक, समाजशास्त्र विभाग, सबौर कॉलेज
गिरधारी साह लेन के सामने एक चालू गली है. प्रतिदिन मानिकपुर, कुतुबगंज, मोहद्दीनगर से सैकड़ों लोग आवागमन करते हैं. गली सड़क से दो फीट डाउन है. इसलिए दुर्घटना होती रहती है. 30 से 40 तालाब पहले हुआ करता था. अब महादेव तालाब भी अतिक्रमित होता जा रहा है.
– पृथ्वीचंद्र साह, कुतुबगंज
शीतला स्थान चौक से महेशपुर तक व्यस्ततम सड़क है. इस मार्ग में एक भी यूरिनल, यात्री शेड व अन्य नागरिक सुविधा नहीं है. सड़क को अतिक्रमित कर संकरी बना दी गयी है. दक्षिणी क्षेत्र का मुख्य मार्ग यही है. फिर भी सड़क पर अंधेरा रहता है.
भरत कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष, मोहद्दीनगर दुर्गा स्थान
सत्यनारायण मंडल, मोहद्दीनगर
डॉ सबीता देवी, अलीगंज
राकेश रंजन केसरी, अध्यक्ष, मोहद्दीनगर दुर्गा स्थान
राजकुमार साह, मोहद्दीनगर
सूरज, मोहद्दीनगर
सूरज, मोहद्दीनगर
छोटू पासवान, मोहद्दीनगर
कुमोद यादव, कमलनगर
बाबुल विवेक, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता
सिद्धार्थ साह, अलीगंजB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
ग्राहकों के लिए खुशखबरी! डाकघरों में अब एक ही काउंटर पर होंगे सारे काम, तेज होगी नेट बैंकिंग सेवा
बिहार का ‘नाव वाला गांव’, भयंकर बारिश के बाद बन जाता है टापू, भयावह हो जाती है स्थिती
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट
bhagalpur news. कॉलेज परिसर में अनुशासन बनाये रखने का निर्देश