अंतरराष्ट्रीय लेवल क्रॉसिंग जागरूकता दिवस पर गुरुवार को रेलवे अधिकारियों ने सभी क्रॉसिंग पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने यात्रियों और राहगीरों को गेट बंद होने पर क्रॉसिंग पार न करने की सख्त चेतावनी दी. अधिकारियों ने समझाया कि कैसे छोटी सी लापरवाही बड़े हादसे का कारण बन सकती है. लोगों को ऐसे हादसों से होने वाले गंभीर परिणामों के बारे में भी विस्तार से बताया गया. मुस्लिम कॉलेज क्रॉसिंग पर स्टेशन अधीक्षक विनय प्रकाश के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाया गया. उन्होंने कहा कि क्रॉसिंग गेट के नियमों का पालन न करने से अक्सर हादसे होते हैं. इससे न केवल रेल संचालन प्रभावित होता है बल्कि यात्रियों की जान-माल का भी नुकसान हो सकता है. उन्होंने जोर दिया कि ट्रेन गुजरने के बाद जब गेटमैन बूम खोले तभी सड़क पार करना सुरक्षित होता है. सीवाईएम पीके सिन्हा ने बताया कि क्रॉसिंग पार करते समय मोबाइल का उपयोग भी खतरनाक साबित हो सकता है. उन्होंने चेतावनी दी कि क्रॉसिंग पार करते समय वाहन की ऊंचाई साढ़े चार मीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए, अन्यथा दुर्घटना हो सकती है.
संबंधित खबर
और खबरें