Bhagalpur news आयुष्मान कार्ड बनाने को लगा विशेष शिविर
पंचायत के चिह्नित स्थान पर मंगलवार दूसरे दिन आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अभियान को लेकर आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर विशेष शिविर लगाया गया
By JITENDRA TOMAR | May 28, 2025 1:38 AM
सुलतानगंज पंचायत के चिह्नित स्थान पर मंगलवार दूसरे दिन आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अभियान को लेकर आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर विशेष शिविर लगाया गया, जहां लोगों ने पहुंच कार्ड बनवाया. सफल कार्यान्वयन के लिए उड़नदस्ता टीम में शामिल पदाधिकारी सक्रिय थे.1238 लाभुकों का बना आयुष्मान कार्ड
दाखिल-खारिज दस्तावेज में छेड़-छाड़ का आरोप, केस दर्ज
दस्तावेज में छेड़-छाड़ कर दाखिल-खारिज करने के मामले में सीओ रवि कुमार ने सुलतानगंज थाना में नामजद केस दर्ज कराया है. दर्ज मामले में सीओ ने बताया है कि आवेदिका ने गलत मंशा से दस्तावेज में छेड़-छाड़ कर दस्तावेज प्रस्तुत किया है. सीओ ने सुसंगत धारा के अतंर्गत केस दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि सीओ के आवेदन पर केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .