बिहार शिक्षा परियोजना भागलपुर की ओर से बुधवार को गोराडीह प्रखंड के चार विशेष छात्रों में ट्राइ साइकिल का वितरण किया गया. अभी तक गोराडीह प्रखंड के कुल 40 दिव्यांग छात्रों को उनके दिव्यांगता के हिसाब से सहायता किट उपलब्ध कराया गया है. गोराडीह समावेशी शिक्षा के बीआरपी अमित कुमार ने बताया कि बिहार शिक्षा परियोजना की ओर से छह से 18 वर्ष के बच्चों में यह मुहिम चलाया जा रहा है, जिसमें अभी तक गोराडीह प्रखंड से 40 बच्चे लाभान्वित हुए हैं. इस अभियान के तहत गोराडीह प्रखंड के नौ बच्चों को व्हीलचेयर, 18 बच्चों को ट्राई साइकिल और 13 बच्चों को एमआर कीट दिया गया है. आने वाले दिनों में प्रखंड क्षेत्र के 13 मूक बधिर छात्रों व बच्चों को किट दिया जायेगा. बिहार पंचायत नगर प्राथमिक शिक्षक संघ मूल के प्रखंड अध्यक्ष सह जिला सचिव वीर शिवाजी ने बीआरपी अमित कुमार के कार्यों की सराहना की और प्रखंड के सभी शिक्षकों से अपील करते हुए कहा कि इस तरह के विशेष छात्रों को प्रखंड क्षेत्र में चिन्हित करने की जरूरत है, ताकि ऐसे छात्रों को सरकारी सहायता मिल सके और उनका जीवन आसान हो.
संबंधित खबर
और खबरें