bhagalpur news. दीवाली-छठ पर रेलवे की तैयारी शुरू, उधना और आनंद विहार के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्व रेलवे ने सूरत के उधना और दिल्ली के आनंद विहार के लिए स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है.

By NISHI RANJAN THAKUR | August 4, 2025 10:56 PM
an image

रेलवे ने अब दीवाली और छठ पर्व की तैयारी शुरू कर दी है. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्व रेलवे ने सूरत के उधना और दिल्ली के आनंद विहार के लिए स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है. ये ट्रेनें सीमित अवधि के लिए चलायी जायेगी. मालदा–आनंदविहार स्पेशल ट्रेन : 29 सितंबर से हर सोमवार को चलेगी मालदा से आनंदविहार के बीच स्पेशल ट्रेन 29 सितंबर से हर सोमवार को चलेगी और 24 नवंबर तक चलेगी. वहीं, वापसी में आनंदविहार से मालदा के लिए यह ट्रेन 30 सितंबर से हर मंगलवार को 25 नवंबर तक चलेगी. यह ट्रेन दोनों दिशाओं में किऊल, गया, डीडीयू, प्रयागराज, गोविंदपुरी और टूंडला में रुकेगी. मालदा–उधना स्पेशल ट्रेन : 27 सितंबर से हर शनिवार को चलेगी मालदा से उधना स्टेशन के लिए ट्रेन 27 सितंबर से हर शनिवार को चलायी जायेगी, जो 8 नवंबर तक कुल सात फेरे लगायेगी. वापसी में उधना से मालदा के लिए ट्रेन 29 सितंबर से हर सोमवार को 10 नवंबर तक चलेगी. यह ट्रेन दोनों दिशाओं में किऊल, पटना, डीडीयू, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, जबलपुर, इटारसी, भुसावल और नंदुरबार स्टेशनों पर रुकेगी. इंटरसिटी एक्सप्रेस लेट, यात्रियों की विक्रमशिला ट्रेन छूटी बांका से पटना के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस के लगातार लेट होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है. कुछ दिनों से यह ट्रेन लेट चल रही है. सोमवार को यह ट्रेन साढ़े पांच घंटे की देरी से भागलपुर पहुंची. ट्रेन के घंटों देरी से आने के कारण यात्रियों में आक्रोश देखा गया. इंटरसिटी एक्सप्रेस बांका से सुबह 08.45 बजे पर खुलती है. सोमवार को यह ट्रेन सुबह पौने तीन घंटे की देरी से 11.26 बजे पर खुली. बाराहाट में श्रावणी मेला स्पेशल गुजारने के लिए खड़ी रही. धौनी में भी यह ट्रेन 01 घंटा 05 मिनट वंदे भारत के कारण खड़ी रही. दोपहर दो बजे धौनी से चलकर 03.49 बजे पर भागलपुर पहुंची. इससे कई लोगों की विक्रमशिला एक्सप्रेस छूट गयी. देरी से चलने के कारण लोग पटना में मगध और राजधानी भी नहीं पकड़ सके. अधिकारियों के अनुसार पटना से देरी के कारण ट्रेन सुबह 06.40 की बजाये 10.10 पर पहुंची थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version