मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की गति को बढ़ाये, ऑनलाइन प्रपत्र को अपलोड तेजी से करें. उक्त बातें भागलपुर डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने रविवार को सुलतानगंज में कही. डीएम ने बिहार में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की सफलता को लेकर प्रखंड सभागार में समीक्षा बैठक की. उन्होंने सभी बीएलओ से कार्य को तेज गति से करने का निर्देश दिया. गणना प्रपत्र वितरण व संग्रहण कार्य की समीक्षा की. बैठक में बीएलओ शुभम पांडे व मिथिलेश कुमार से विस्तार से कार्य की जानकारी ली. वर्ष 2003 की मतदाता सूची की जानकारी ली. बीएलओ को निर्देश दिया कि सभी फॉर्म को कलेक्ट कर अपलोड करेंगे. साक्ष्य के आधार पर प्रक्रिया शुरू करेंगे. जीविका के बीपीएम को भी कई दिशा निर्देश दिया. बीएलओ को घर-घर जाकर मतदाता पुनरीक्षण करने को निर्देशित किया. बैठक में प्रपत्र वितरण की स्थिति की समीक्षा करते हुए उन्होंने प्रपत्र की जानकारी प्राप्त कर, क्या परेशानी आ रही है, इसकी जानकारी ली. वर्ष 2003 के वोटर लिस्ट में जिनका नाम है, उनका प्रपत्र जल्द से जल्द भर कर अपलोड करें. उन्हें कोई साक्ष्य नहीं देना है. बीएलओ व सुपरवाइजर को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है. सुलतानगंज की अच्छी स्थिति है. उन्होंने कहा कि फॉर्म को सभी वोटर भर कर जरूर दें. डीएम ने बैठक के बाद बताया कि जिनका नाम 2003 के वोटर लिस्ट में नहीं है उनको साक्ष्य देने की जरूरत है. आम लोगों से फार्म भर कर देने की अपील की. उनका मतदाता सूची में नाम फाइनल तौर पर इनरोल किया जायेगा. बैठक में धीरेंद्र कुमार मिश्रा, अपेक्षा मोदी, बीडीओ संजीव कुमार, सीओ रवि कुमार सहित सुपरवाइजर और बीएलओ, बीएलओ पर्यवेक्षक, पंचायत पर्यवेक्षक मौजूद थे. सुलतानगंज में 21 सुपरवाइजर व 207 बीएलओ है.
संबंधित खबर
और खबरें