फोटो सं- 8 बच्चों में मशाल प्रतियोगिता मवि दुधैला सुलतानगंज में करायी गयी. स्कूल प्रधान राजीव कुमार ने बताया कि बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता मुरारका कॉलेज के मैदान पर शनिवार को हुई. प्रतियोगिता में विभिन्न विधाओं में विद्यालय के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया. 60 मीटर दौड़ बालक में प्रथम दिलखुश कुमार,बालिका में रासमणि कुमारी, 600 मीटर दौड़ बालक में तुलसी साह, बालिका में साक्षी कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. लांग जंप में नीतीश, साक्षी प्रिया, कबड्डी में दिव्यांशु, धर्मवीर, आनंद, आनंद यादव, रौनक कुमार, अंश कुमार, कृष्ण कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सभी बच्चों का नाम अंतर विद्यालय खेलने के लिए संकुल को भेजा जायेगा. प्रतियोगिता के सफल आयोजन में शिक्षक व शिक्षा सेवक सुरजीत कुमार बरनाला ने प्रमुख भूमिका निभायी. विद्यालय में कुल 66 बच्चों ने अपना पंजीयन करवाया था. मौके पर काफी संख्या में बच्चे और स्कूल के शिक्षक मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें