जल संसाधन विभाग की ओर से इस्माईलपुर-बिंद टोली तटबंध पर करोड़ों रुपये की लागत से जीर्णोद्धार किया गया स्पर संख्या नौ ताश के पत्ते की तरह देखते ही देखते गंगा नदी की तेज धारा में विलीन हो गया.
दो दिनों में तटबंध खाली करने का माइकिंग कर सीओ ने दिया निर्देश, मचा हड़कंप :
इस्माईलपुर-बिंद टोली तटबंध पर स्पर संख्या नौ में भीषण कटाव होने के बाद सीओ गोपालपुर ने माइकिंग करवा कर तटबंध व स्परों से दो दिनों में अतिक्रमण खाली करने का निर्देश दिया.सीओ की ओर से माइकिंग से यह भी घोषणा की गया कि स्वेच्छा से अतिक्रमण नहीं हटाने पर प्रशासन की ओर से बल पूर्वक अतिक्रमण हटाया जायेगा.बाढ़ से निबटने को लेकर प्रशासन सतर्क, तटबंधों की निगरानी तेज
इधर, गोपालपुर प्रखंड स्थित इस्माइलपुर बिंद टोली तटबंध के स्पर संख्या-09 पर नदी के अत्यधिक दबाव और अंडरमाइनिंग से डाउनस्ट्रीम सैंक की तरफ करीब 60 मीटर लंबाई में स्पर सिंक हो गया है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बाढ़ संघर्षात्मक बल के अध्यक्ष, अधीक्षण अभियंता भागलपुर, मुख्य अभियंता कटिहार समेत अन्य वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार तत्काल मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है. कटाव की तीव्रता को रोकने के लिए पर्याप्त मात्रा में संसाधनों की तैनाती की गयी है और लगातार निगरानी की जा रही है. विभागीय पदाधिकारी क्षेत्रीय स्थिति पर पूरी तरह से नजर बनाये हैं, ताकि किसी भी स्थिति में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
ग्राहकों के लिए खुशखबरी! डाकघरों में अब एक ही काउंटर पर होंगे सारे काम, तेज होगी नेट बैंकिंग सेवा
बिहार का ‘नाव वाला गांव’, भयंकर बारिश के बाद बन जाता है टापू, भयावह हो जाती है स्थिती
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट
bhagalpur news. कॉलेज परिसर में अनुशासन बनाये रखने का निर्देश