bhagalpur news. जिप सदस्य के साथ पहुंचे अभिभावकों पर स्कूल में पत्थरबाजी, आरोपित शिक्षक को हाथ-पैर बांधा कर स्कूल से बाहर किया

एक शिक्षक द्वारा कुछ बच्चों की पिटाई करने के आरोप के बाद मध्य विद्यालय दोगच्छी शुक्रवार को रणक्षेत्र में तब्दील हो गया

By ATUL KUMAR | April 26, 2025 1:16 AM
an image

नाथनगर एक शिक्षक द्वारा कुछ बच्चों की पिटाई करने के आरोप के बाद मध्य विद्यालय दोगच्छी शुक्रवार को रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. मिली जानकारी के अनुसार यूपी के एटा निवासी दिव्यांग शिक्षक सवेंद्र कुमार ने टीआरइ वन के तहत दोगच्छी स्कूल में योगदान किया था. प्रधानाध्यापक ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से शिक्षक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. इस दौरान उन्होंने बुधवार को कुछ बच्चों की पिटाई की थी, जिनमें एक बच्चे के आंख के पास जख्म हो गया था. इसकी शिकायत लेकर अभिभावक स्थानीय जिला परिषद सदस्य धनंजय मंडल के साथ शुक्रवार सुबह स्कूल पहुंचे. इसपर शिक्षक सवेंद्र आक्रोशित हो गये. आरोप है कि उन्होंने ग्रामीणों व जिप सदस्य पर पत्थर फेंकने के साथ गालीगलौज की. इस दौरान उसने प्रिंसिपल पर भी लाठी तान दी. यह देख लोगों ने शिक्षक सवेंद्र को पकड़कर हाथ-पैर बांध दिया और स्कूल के गेट के बाहर कर दिया. इसके बाद शिक्षक और उग्र होकर गाली देने लगे. यह देख लोगों ने डायल 112 को बुलाया गया. पुलिस ने शिक्षक का हाथ-पैर खुलवाया और स्कूल ले गयी. प्रधानाचार्य को देख भड़क गया शिक्षक पुलिस ने शिक्षक सवेंद्र को स्कूल के अंदर ले गयी और मेन गेट अंदर से बंद कर दिया, ताकि बाहर से कोई ग्रामीण अंदर न आ सके. वहां उनकी नजर प्रधानाचार्य पर पड़ी, तो वह फिर भड़क गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि स्कूल में अगर एचएम रहेंगे तो हम नहीं रहेंगे. इसके बाद शिक्षक ने बंद गेट के ऊपर से बाहर निकलने की कोशिश की. गेट के बाहर ग्रामीणों की भीड़ लगी थी. स्थिति अनियंत्रित देख पुलिस शिक्षक को नाथनगर थाना ले आयी. कक्षा तीन तक ही पढ़ाने की मिली थी अनुमति बताया जा रहा है कि शिक्षक का चयन नवंबर 2023 को एक से पांच वर्ग तक को पढ़ाने के लिए हुआ था. पिछले साल भर से शिक्षक मानसिक रूप से अस्वस्थ होने के कारण बच्चे-बच्चियों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते थे. इसकी शिकायत प्रिंसिपल ने विभाग व स्कूल जांच करने आए अधिकारियों से की थी. अधिकारियों ने उन्हें कक्षा तीन तक ही पढ़ाने की अनुमति दी थी. मामले को लेकर एचएम अरुण कुमार ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से शिक्षक सवेंद्र कुमार की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. वह अक्सर बच्चों व जनप्रतिनिधियों से दुर्व्यवहार करते रहते हैं. शुक्रवार को भी ऐसी घटना घटी. इसकी जानकारी उन्होंने विभाग को भी दी है. वहीं शिक्षक सवेंद्र कुमार ने बताया कि हमें बच्चे लंगड़ा कहते है और चिढ़ाते हैं, इसलिए उन्होंने बच्चों की पिटाई की थी. आरोपित शिक्षक ने कहा कि मेरे साथ भी दोगच्छी वालों ने मारपीट भी की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version