बिहार में वंदे भारत ट्रेन पर फिर पत्थरबाजी, इसबार कटिहार-बरौनी रेलखंड पर बनाया निशाना

Bihar Train News: बिहार में एक और वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की घटना सामने आयी है. कटिहार-बरौनी रेलखंड पर नवगछिया के समीप इस ट्रेन को निशाना बनाया गया. प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 29, 2025 6:01 AM
an image

Bihar Train News: कटिहार-बरौनी रेलखंड पर ट्रेनों पर पत्थरबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला सोमवार की शाम सामने आया, जब पटना से न्यू जलपाईगुड़ी जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी की गयी. घटना कटिहार-बरौनी रेल लाइन पर बिहपुर और खरीक स्टेशन के बीच शाम लगभग 4:15 बजे घटी.

बोगी का शीशा क्षतिग्रस्त हुआ, बाल-बाल बचे यात्री

पत्थरबाजी ट्रेन के बोगी संख्या ई-1 में की गयी, जिससे बोगी का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. गनीमत रही कि इस घटना में कोई यात्री घायल नहीं हुआ. पत्थरबाजी के तुरंत बाद यात्रियों ने इसकी सूचना ट्रेन में ड्यूटी पर तैनात टिकट निरीक्षक (टीटी) को दी. टीटी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत बिहपुर स्टेशन के आरपीएफ इंस्पेक्टर को इसकी जानकारी दी.

प्राथमिकी दर्ज की गयी…

सूचना मिलते ही बिहपुर आरपीएफ थाना सक्रिय हुई और मामले की जांच शुरू कर दी. बिहपुर आरपीएफ थाना में अज्ञात आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

कहां हुई घटना?

सूत्रों के अनुसार, घटना के समय ट्रेन निर्धारित समय पर चल रही थी. खगड़िया स्टेशन पार करने के बाद ट्रेन नवगछिया स्टेशन के लिए बढ़ रही थी, तभी घटना घटी. घटना के बाद यात्रियों में थोड़ी देर के लिए दहशत का माहौल बन गया था, लेकिन ट्रेन को बिना किसी देरी के आगे रवाना कर दिया गया.

राजधानी को भी बनाया जाता रहा है निशाना

गौरतलब है कि इससे पहले भी कटिहार-बरौनी रेलखंड पर राजधानी एक्सप्रेस समेत कई महत्वपूर्ण ट्रेनों पर पत्थरबाजी की घटनाएं हो चुकी हैं. रेलवे प्रशासन और आरपीएफ ने पूर्व में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया था, लेकिन इसके बावजूद घटनाएं रुक नहीं रही है. आरपीएफ अधिकारियों का कहना है कि आरोपितों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. वहीं पिछले दिनों भागलपुर-दुमका रूट पर भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत पर पथराव की घटना सामने आ चुकी है.

(नवगछिया से रसिद आलम की रिपोर्ट)

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version