bhagalpur news.डीएम के निर्देश पर भी शुरू नहीं हो सका एसटीपी का ट्रायल रन, बिजली कनेक्शन मेंअड़चन

भागलपुर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का ट्रायल रन शुरू नहीं.

By KALI KINKER MISHRA | May 4, 2025 10:08 PM
an image

-45 की जगह 25 एमएलडी से शुरू प्लांट चालू करने की हो रही तैयारी वरीय संवाददाता, भागलपुर भागलपुर में एसटीपी (सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट) का ट्रायल रन जिलाधिकारी के निर्देश के बाद भी शुरू नहीं हो सका है. दरअसल, इसमें अड़चन आ गयी है. एसटीपी के लिए बिजली का कनेक्शन नहीं मिल सका है. जबकि, बुडको की ओर से सिक्यूरिटी मनी और सुपरविजन चार्ज बिजली विभाग को जमा कर दिया गया है. दरअसल, सुपरविजन चार्ज 15 प्रतिशत जमा करने के बाद अब उनकी ओर से कहा जा रहा है कि एस्टिमेट रिवाइज किया जायेगा और 15 से 21 प्रतिशत तक सुपरविजन चार्ज देय होगा. 15 प्रतिशत जमा राशि के बाद जो अतिरिक्त बचेगा, उसको जमा करना होगा. इतना ही नहीं, यह भी कहा गया है कि इसके लिए मुख्यालय से परमिशन लिया जायेगा, तभी काम शुरू हो सकेगा. वहीं, मेटेरियल की उपलब्धता पर काम किया जायेगा. पहले तो बिजली विभाग ने सुपरविजन चार्ज लेकर बुडको से ही कहा गया था कि बिजली कनेक्शन का काम अपनी एजेंसी से करा लें लेकिन, अबतक बिजली विभाग खुद से करने की बात कही है. यह अड़चन जबतक दूर नहीं हो जाती है, तब तक ट्रायल रन मुश्किल है. पंपिंग स्टेशन का ट्रायल रन किया जाना होना है. यह प्रोजेक्ट लगभग 413 करोड़ राशि की है. सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाकर तैयार करने की डेडलाइन जुलाई से अगस्त के बीच तय किया गया है. डीजे सेट से ट्रायल रेन की बन रही प्लानिंग बुडको के अधिकारी का कहना है कि बिजली कनेक्शन में अगर देरी होगी, तो डीजे सेट से ट्रायल रन किया जायेगा. प्रोजेक्ट में डीजे सेट का प्रावधान है और इसका इंस्टॉलेशन संबंधित निर्माण एजेंसी को करनी है. उन्होंने बताया कि एजेंसी से बात की जायेगी और डीजे सेट का इंस्टॉलेशन कराया जायेगा. वन विभाग अबतक नहीं मिला एनओसी, पांच पंपिंग स्टेशन का काम ठप वन विभाग से अबतक एनओसी नहीं मिला है. इस वजह से पांच पंपिंग स्टेशन का निर्माण शुरू नहीं हो सका है. जब एनओसी मिलेगा और 10 में से बाकी के पांच पंपिंग स्टेशन बन जायेगा, तो यह प्लांट फुल कैपेसिटी 45 एमएलडी आयेगी. वर्तमान में 25 एमएलडी क्षमता के साथ इसको चालू करने की तैयारी में है, जिसको लेकर ट्रायल रन की जायेगी. कोट बिजली कनेक्शन नहीं होने से ट्रायल रन शुरू नहीं हो सका है. जबकि, कनेक्शन के लिए सुपरविजन चार्ज जमा कर दिया है. बावजूद, इसमें कई तरह की अड़चन बतायी जा रही है. डीजे सेट से ट्रायल रन शुरू करने की प्लानिंग की जा रही है. जल्द ही दिन-समय तय कर लिया जायेगा. अखिलेश प्रसाद, कार्यपालक अभियंता बुडको, भागलपुर

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version