भागलपुर में 9 अधिकारियों पर गिरी गाज, DM ने इस वजह से की सख्त कार्रवाई

Bihar: भागलपुर जिले में अधिकारियों की लापरवाही पर प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है. सोमवार को समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने पांच अंचल अधिकारियों और चार कृषि अधिकारियों के वेतन को तत्काल प्रभाव से रोकने का आदेश दिया, साथ ही विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई.

By Anshuman Parashar | May 6, 2025 2:00 PM
an image

Bihar: सरकारी योजनाओं में लापरवाही अब अफसरों को भारी पड़ रही है. भागलपुर के DM डॉ. नवल किशोर चौधरी ने सोमवार को एक समीक्षा बैठक के दौरान 5 अंचल अधिकारियों (CO) और 4 प्रखंड कृषि पदाधिकारियों का वेतन तत्काल प्रभाव से रोकने का आदेश जारी कर दिया. यही नहीं, इन कृषि पदाधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है.

यह सख्त कदम डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत महादलित टोलों में लगाए गए विकास शिविरों की समीक्षा के दौरान उठाया गया. बैठक में सामने आया कि कहलगांव, शाहकुंड, बिहपुर और सबौर के कृषि पदाधिकारियों ने किसानों के पंजीकरण जैसे अहम कार्यों में लापरवाही बरती. वहीं, गोपालपुर, पीरपैंती, इस्माइलपुर, सबौर और कहलगांव के सीओ भी किसानों के काम में रुचि नहीं ले रहे थे.

‘अब कोई कोताही बर्दाश्त नहीं’— डीएम का साफ संदेश

DM चौधरी ने दो टूक कहा कि विकास योजनाओं में कोताही बरतने वालों को अब बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे इन चारों कृषि पदाधिकारियों के खिलाफ विभागीय अनुशंसा भेजें और उनके कार्यों की निगरानी करें.

पहले भी दिखा चुके हैं प्रशासनिक सख्ती

डॉ. नवल किशोर चौधरी का सख्त प्रशासनिक अंदाज पहले भी सामने आ चुका है. अप्रैल 2024 में भूमि विवाद निपटारे में सुस्ती दिखाने पर उन्होंने जिले के 39 थाना प्रभारियों का वेतन रोका था. जून 2024 में राशन कार्ड वितरण में देरी पर डीएसओ को फटकार लगाई थी. अब यह ताज़ा कार्रवाई उनके उसी रवैये की अगली कड़ी मानी जा रही है.

Also Read: तिलक से एक दिन पहले युवक की रहस्यमयी हत्या, शादी की खुशियों मातम में बदली

अधिकारियों में खलबली, प्रशासनिक ढांचे में हलचल

DM की इस कार्रवाई के बाद पूरे जिले के प्रशासनिक ढांचे में हड़कंप मच गया है. हर स्तर के अधिकारी अब अपने कामकाज को लेकर सतर्क हो गए हैं. यह स्पष्ट हो गया है कि अब कागजी खानापूर्ति या उदासीनता से काम चलने वाला नहीं है— खासकर जब बात महादलित और वंचित वर्गों के सशक्तिकरण की हो.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version