bhagalpur news. 16 मई तक तेज धूप व गर्म पछिया हवा चलेगी, लोग रहें सतर्क

भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आठ मई से पूरे बिहार में शुष्क व गर्म पछिया हवा चलने की संभावना है.

By NISHI RANJAN THAKUR | May 8, 2025 12:15 AM
feature

तेज धूप के कारण बुधवार को दिनभर उमस भरा माहौल रहा. गर्मी व हवा में नमी के कारण राहगीरों को जलन का अहसास हुआ. दोपहर में अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री रहा. वहीं सुबह के समय न्यूनतम तापमान 22.1 डिग्री व आद्रता 86 प्रतिशत रही. 5.3 किमी/घंटा की गति से पूर्वा हवा चलती रही. भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आठ मई से पूरे बिहार में शुष्क व गर्म पछिया हवा चलने की संभावना है. इससे तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी. 10 मई तक अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है. 16 मई तक तापमान में वृद्धि होती रहेगी. इसके बाद ही मौसम में बदलाव के आसार हैं.

गुरुवार से हीटवेव चलने का अलर्ट जारी किया गया है. हीटवेव का सर्वाधिक असर बिहार के पटना, गया व मुजफ्फरपुर के आसपास के जिला समेत पूरे दक्षिणी व पूर्व बिहार में दिखेगा. वहीं कोसी व सीमांचल के जिले में गर्मी का असर कुछ कम रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version