तेज धूप के कारण बुधवार को दिनभर उमस भरा माहौल रहा. गर्मी व हवा में नमी के कारण राहगीरों को जलन का अहसास हुआ. दोपहर में अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री रहा. वहीं सुबह के समय न्यूनतम तापमान 22.1 डिग्री व आद्रता 86 प्रतिशत रही. 5.3 किमी/घंटा की गति से पूर्वा हवा चलती रही. भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आठ मई से पूरे बिहार में शुष्क व गर्म पछिया हवा चलने की संभावना है. इससे तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी. 10 मई तक अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है. 16 मई तक तापमान में वृद्धि होती रहेगी. इसके बाद ही मौसम में बदलाव के आसार हैं.
संबंधित खबर
और खबरें