Bhagalpur news गंगा में डूबे छात्र के परिजन को एक साल बाद भी नहीं मिली आपदा राशि

एक साल बाद आपदा मुआवजा राशि का भुगतान नहीं.

By JITENDRA TOMAR | May 14, 2025 12:43 AM
feature

सुलतानगंज में एक साल बीत जाने पर भी आपदा मुआवजा राशि का भुगतान नहीं होना शासन-प्रशासन के लिए शर्मनाक व्यवस्था को उजागर कर रहा है. नगर परिषद के वार्ड 23 के इस्लाम नगर निवासी मो सुलेमान का 23 वर्षीय पुत्र मो साहिल की 28 मई को गंगा में स्नान करने के दौरान डूबने से मौत हो गयी थी. काफी खोजबीन के बाद छात्र साहिल का शव दो दिन बाद गंगा नदी से बरामद किया गया था. मृतक के पिता मो सुलेमान ने बताया कि मुआवजा राशि के लिए सीओ कार्यालय में 30 मई 2024 को आवेदन दिये. 24 घंटा के अंदर मुआवजा राशि दिए जाने की बात कही गयी थी लेकिन आज तक राशि नहीं मिली है.

सुलतानगंज में 84 आशा का होगा चयन, गाइडलाइन जारी

सुलतानगंज प्रखंड के मुखियाओं के बीच मंगलवार को आशा चयन को लेकर बैठक की गयी. बैठक में आशा के चयन की जानकारी देते हुए पंचायतवार रिक्ति व गाइडलाइन बताया गया. रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ कुंदन भाई पटेल ने बताया कि पूरे प्रखंड में 84 आशा का बहाली होगी. किस पंचायत में कितने का चयन करना है, इसकी जानकारी दी गयी. 31 मई तक चयन कर लिए जाने का निर्देश दिया गया है. बैठक में बीडीओ संजीव कुमार, अस्पताल प्रभारी डॉ कुंदन भाई पटेल, बीसीएम नलिन मौजूद थे.

सांप डसने के बाद महिला ने उसे मार डाला, लेकर पहुंची अस्पताल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version