भागलपुर.
टीएमबीयू के गांधी विचार विभाग में चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के लिए अनिवार्य पत्र ईसी टू के अंतर्गत ‘खादी ग्रामोद्योग की संस्थाओं का मूल्यांकन’ विषय पर दो दिवसीय ग्राम सर्वेक्षण एवं संपर्क शिविर का आयोजन किया गया है. शुक्रवार को शिविर के दूसरे दिन सभी छात्र-छात्राएं सुबह नौ बजे विभाग में उपस्थित हुए. शिविर की शुरुआत सर्वधर्म प्रार्थना और अभियान गीत के साथ हुई. प्रथम सत्र में शिविर प्रभारी प्रो गौतम कुमार ने सर्वेक्षण के लिए तैयार की गई साक्षात्कार अनुसूची पर विस्तार से जानकारी दी. साथ ही विभाग के शिक्षक डॉ देशराज वर्मा और डॉ सीमा कुमारी ने सर्वेक्षण के दौरान ग्रामीणों से संपर्क करने की प्रक्रिया, सावधानियों और अनुशासन की जानकारी दी. द्वितीय सत्र में विभागाध्यक्ष डॉ अमित रंजन सिंह और वरिष्ठ शिक्षक डॉ उमेश प्रसाद नीरज ने छात्रों को खादी ग्रामोद्योग की संस्थाओं का क्षेत्रवार आवंटन किया. साथ ही संबंधित स्थानीय प्रतिनिधियों की सूची भी छात्रों को सौंपी गयी. शिक्षकों ने बताया कि 19 और 20 अप्रैल को छात्र निर्धारित क्षेत्रों में जाकर संस्थाओं के पदाधिकारियों से मिलेंगे और खादी ग्रामोद्योग से जुड़ी जानकारियां जुटाएंगे. छात्रों के साथ शिक्षकों को भी निर्देशन की जिम्मेदारी दी गई है. दोपहर तीन बजे गांधी प्रतिमा के समक्ष अभियान गीत के साथ सभी छात्र-छात्राओं को क्षेत्र भ्रमण के लिए रवाना किया गया. इस दौरान विभागाध्यक्ष सहित सभी शिक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
ग्राहकों के लिए खुशखबरी! डाकघरों में अब एक ही काउंटर पर होंगे सारे काम, तेज होगी नेट बैंकिंग सेवा
बिहार का ‘नाव वाला गांव’, भयंकर बारिश के बाद बन जाता है टापू, भयावह हो जाती है स्थिती
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट
bhagalpur news. कॉलेज परिसर में अनुशासन बनाये रखने का निर्देश