बीएन कॉलेज में बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन से संबद्ध स्किल डेवलपमेंट सेंटर आइट्रेट इंफो ने छात्रों को गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में सरकारी कार्यक्रमों की जानकारी दी. इस दौरान स्किल एंड स्कीम जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संस्था के निदेशक बीजोय आनंद ने कहा कि सफल बनना है, तो आज ही सफलता की तारीख लिखनी होगी. 10वीं पास युवाओं के लिए हर स्तर पर सरकार की तरफ से योजना चलायी जा रही है. कुशल युवा कार्यक्रम में 10वीं पास कोई भी विद्यार्थी कंप्यूटर, अंग्रेजी व व्यवहार कौशल का प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार पा सकता है. स्वयं सहायता भत्ता के तहत 12वीं पास बेरोजगार युवा को सरकार दो वर्ष तक 1000 रुपए प्रति माह भत्ता देती है. 12वीं के बाद आगे की पढ़ायी के लिए चार लाख तक का सीधा लोन छात्राें को चार प्रतिशत व छात्राओं को एक प्रतिशत ब्याज पर उपलब्ध करायी जाती है. स्टडी किट योजना में सरकार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए किताबें मुहैया कराती है. टूल किट योजना के तहत आइटीआइ, ब्यूटीशियन प्रशिक्षित युवाओं को स्वरोजगार के लिए टूल किट प्रदान करायी जाती है. इंटर्नशिप योजना में 12वीं और स्नातक पास युवाओं काे इंटर्नशिप कर नौकरी पाने का मौका देती है. निदेशक चंदना चौधरी ने छात्रों को विस्तार से जानकारी दी. वहीं, कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ आरती कुमारी ने कहा कि वर्तमान में कुशल बनना व अंग्रेजी का ज्ञान होना जरूरी है. इसके बिना आगे नहीं बढ़ सकते हैं. मीडिया प्रभारी डाॅ फिराेज आलम ने बताया कि इतिहास विभाग की तरफ से इसका आयोजन किया गया था.
संबंधित खबर
और खबरें