– सत्र 2020-23 स्नातक पार्ट थ्री के रिजल्ट में पार्ट वन का अंक नहीं देने से परीक्षार्थी परेशान- विवि के करीब एक सौ से ज्यादा छात्र-छात्राएं रिजल्ट को लेकर लगा रहे विश्वविद्यालय का चक्कर
वरीय संवाददाता, भागलपुर
पूर्व के परीक्षा नियंत्रक की अधिसूचना को झुठला रहा विवि
परीक्षा बोर्ड से मिली अनुमति
डीएसडब्ल्यू प्रो विजेंद्र कुमार ने कहा कि मामले को परीक्षा बोर्ड में रखा गया था. बोर्ड ने परीक्षा को सही मानते हुए रिजल्ट जारी करने के लिए अनुमति प्रदान की है. उस बैठक में वे खुद शामिल थे. उन्होंने कहा कि मामले को लेकर लगातार छात्र-छात्राएं उन्हें शिकायत कर रहे हैं. जबकि मामले का निष्पादन परीक्षा विभाग से होना है.गाइड लाइन के अनुसार रिजल्ट दिया जा रहा : परीक्षा नियंत्रक
विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार ने कहा कि परीक्षा बोर्ड से पारित गाइडलाइन के अनुसार पार्ट वन का रिजल्ट जारी किया जा रहा है. यानी नियमानुसार तीन बार में पार्ट वन परीक्षा पास किया है. बोर्ड के निर्णय के अनुसार उन विद्यार्थियों का रिजल्ट तैयार किया जा रहा है लेकिन जो विद्यार्थी चार से पांच बार में पार्ट वन की परीक्षा दिया है. उनके मामले को परीक्षा बोर्ड में रखा जायेगा. बोर्ड का निर्णय आने के बाद आगे की प्रक्रिया की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
ग्राहकों के लिए खुशखबरी! डाकघरों में अब एक ही काउंटर पर होंगे सारे काम, तेज होगी नेट बैंकिंग सेवा
बिहार का ‘नाव वाला गांव’, भयंकर बारिश के बाद बन जाता है टापू, भयावह हो जाती है स्थिती
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट
bhagalpur news. कॉलेज परिसर में अनुशासन बनाये रखने का निर्देश