टीएमबीयू में स्नातक सत्र 2025-29 के पहले सेमेस्टर में नामांकन की तिथि 15 जुलाई तक बढ़ाने का निर्णय लिया था, लेकिन काॅलेजाें काे व्हाट्सअप से इसकी सूचना भेजी गयी. काॅलेजाें काे सूचना मिलने के पहले नामांकन के लिए पहुंचे विद्यार्थियों को यह कहकर लाैटा दिया गया था कि विवि से लिखित सूचना नहीं मिली है. उधर, डीएसडब्ल्यू प्राे विजेंद्र कुमार ने कहा कि नामांकन से संबंधित पत्र 28 जून को ही कॉलेजों को भेजा गया था. ऐसे में कॉलेजों की लापरवाही है. विवि से काॅलेजाें काे समय रहते सूचना भेजी गयी थी. वहीं, काॅलेजाें काे नामांकन की तिथि बढ़ाने की सूचना सोमवार को विवि से दाेपहर 12 बजे या इसके भी बाद मिली थी. इसके बाद काॅलेजाें ने उसी सूचना काे छात्राें के बीच प्रेसित किया. इसके बाद एक जुलाई से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो पायी. मुख्यालय के कॉलेज व दूर-दरात कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि उन्हें दिन के लगभग 12 बजे व्हाट्सअप पर इसकी सूचना मिली थी. एसएसवी काॅलेज कहलगांव से बताया गया कि नामांकन की तिथि बढ़ाने की सूचना विवि से साेमवार काे दाेपहर करीब दो बजे मिली थी. बता दें कि पीआरओ डाॅ दीपक कुमार दिनकर ने नामांकन की तिथि बढ़ने की सूचना सार्वजनिक की थी. पहले 29 जून तक ही नामांकन हाेना था, लेकिन विवि ने सीटें खाली रहने की बात कहकर 15 जुलाई तक तिथि बढ़ाने की बात कही थी. जब छात्र 30 जून काे अलग-अलग काॅलेज गये, ताे वहां विवि से लिखित सूचना नहीं हाेने की बात कहकर छात्राें काे लाैटा दिया गया था. उधर, तिथि बढ़ने से उन काॅलेजाें काे भी नामांकन लेने का माैका मिल गया, जिन कॉलेजों को विभिन्न विषयाें में शिक्षा विभाग से देर से मान्यता मिली थी. डीएसडब्ल्यू ने कहा कि उन काॅलेजाें को 15 जुलाई तक अपने स्तर से नामांकन ले सकते हैं. दूसरी तरफ मारवाड़ी कॉलेज प्रशासन ने कहा कि कॉलेज का पोर्टल खोल दिया गया. जिन विषय में सीट खाली है. विद्यार्थी आवेदन कर नामांकन ले सकते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें