Bhagalpur news बेहतर परिणाम लाने वाले छात्र-छात्राएं सम्मानित

जगदीशपुर प्रखंड के उमावि दीननगर के मैट्रिक व इंटर की वार्षिक परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को शनिवार को सम्मानित किया गया.

By JITENDRA TOMAR | May 3, 2025 11:33 PM
feature

जगदीशपुर प्रखंड के उमावि दीननगर के मैट्रिक व इंटर की वार्षिक परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को शनिवार को सम्मानित किया गया. 90, 80 व 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले सभी छात्र- छात्राओं को विद्यालय परिवार से सम्मानित किया गया. 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को नकद पुरस्कार दिया गया. मौके पर प्रधानाध्यापक डाॅ राज किशोर ठाकुर ने सभी को आगे की पढ़ाई में बेहतर कर गांव, समाज, जिला के साथ राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निर्वाह करने की शुभकामनाएं दी. मौके पर दुर्गा कुमारी, फूल कुमारी, मुनींद्र कुमार, मो जिब्रेइल, जैनेंद्र कुमार, चिरंजीवी कुमार, विष्णु मिश्रा, प्रीति कुमारी, जय शंकर पाण्डेय, रेखा कुमारी, स्मिता भारती, मो आदिल, सोनी कुमारी, मो कलाम सहित सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं ने उपस्थित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी.

आदर्श मवि तिनटंगा दियारा में बच्चों ने सीखे आपदा प्रबंधन योजना के गुर

अज्ञात अपराधियों ने हथियार दिखा बाइक व मोबाइल लूटे

बेखौफ अपराधियों ने शनिवार की देर शाम लगभग 8:30 बजे हथियार दिखा कर एनटीपीसी कर्मी की बाइक व मोबाइल लूट लिया व हथियार के बट से मारपीट कर घोघा की तरफ बाइक से भाग गये. पीड़ित ब्रजेश राजहंस ने बताया कि तीन अपराधियों ने मिलकर मेरी बाइक व मोबाइल लूट लिया. घोघा थाना में आवेदन दिये हैं. थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version