जगदीशपुर प्रखंड के उमावि दीननगर के मैट्रिक व इंटर की वार्षिक परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को शनिवार को सम्मानित किया गया. 90, 80 व 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले सभी छात्र- छात्राओं को विद्यालय परिवार से सम्मानित किया गया. 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को नकद पुरस्कार दिया गया. मौके पर प्रधानाध्यापक डाॅ राज किशोर ठाकुर ने सभी को आगे की पढ़ाई में बेहतर कर गांव, समाज, जिला के साथ राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निर्वाह करने की शुभकामनाएं दी. मौके पर दुर्गा कुमारी, फूल कुमारी, मुनींद्र कुमार, मो जिब्रेइल, जैनेंद्र कुमार, चिरंजीवी कुमार, विष्णु मिश्रा, प्रीति कुमारी, जय शंकर पाण्डेय, रेखा कुमारी, स्मिता भारती, मो आदिल, सोनी कुमारी, मो कलाम सहित सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं ने उपस्थित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी.
संबंधित खबर
और खबरें