bhagalpur news. थ्रीडी प्रिंटिंग तकनीक से छात्रों को मिलेगा अत्याधुनिक कौशल

भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में थ्रीडी प्रिंटिंग एवं एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी पर आधारित प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन बुधवार को किया गया.

By ATUL KUMAR | June 5, 2025 1:53 AM
an image

भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में थ्रीडी प्रिंटिंग एवं एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी पर आधारित प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन बुधवार को किया गया. केंद्र सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा वित्त पोषित फिनिशिंग स्कूल प्रोग्राम के तहत सी-डैक कोलकाता के सहयोग से स्थापित की गयी है. इसमें विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग बिहार सरकार की अहम भूमिका रही है. आधुनिक तकनीकी केंद्र के रूप में बिहार में भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के अलावे एनआईटी पटना एवं दरभंगा अभियंत्रण महाविद्यालय को भी चयनित किया गया है.

इससे पहले कॉलेज के प्राचार्य प्रो ओम प्रकाश राय, सी-डैक कोलकाता के मुख्य अन्वेषक असित कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि व कार्यक्रम समन्वय कंप्यूटर साइंस विभागाध्यक्ष डॉ राज अन्वित ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. मौके पर प्रो दीपो महतो, प्रो पुष्पलता, प्रो काशीनाथ राम आदि ने कार्यक्रम को संबोधित किया. प्रो ऋषिकेश चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

छात्रों के लिए केंद्र मिल का पत्थर होगा साबित

इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य प्रो ओम प्रकाश राय ने कहा कि छात्रों के लिए केंद्र मिल का पत्थर साबित होगा. थ्रीडी प्रिंटिंग, जिसे एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग भी कहा जाता है. वर्तमान में एक अत्यंत उन्नत एवं परिवर्तनकारी तकनीक है. यह तकनीक पारंपरिक निर्माण पद्धतियों से हटकर एक नई सोच प्रस्तुत करती है, जहां डिजाइन से सीधे वस्तुओं का निर्माण डिजिटल फॉर्मेट में करते हुए वास्तविक भौतिक रूप में परिवर्तित किया जाता है. यह न केवल उत्पाद विकास में लगने वाले समय व लागत को घटाता है, बल्कि निर्माण की सटीकता व जटिलता को भी बहुत हद तक बढ़ा देता है. इस तकनीक का उपयोग अब स्वास्थ्य सेवाओं (जैसे कृत्रिम अंग और इम्प्लांट्स), एयरोस्पेस, ऑटोमोबाइल, डिफेंस, शिक्षा व उपभोक्ता उत्पादों के क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहा है. वैश्विक स्तर पर इसके बढ़ते प्रयोग को देखते हुए भारत जैसे विकासशील देश में इस क्षेत्र में प्रशिक्षित मानव संसाधन की अत्यधिक आवश्यकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version