– अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय के निदेशक ने जिलाधिकारी भागलपुर को लिखा पत्रललित किशोर मिश्र, भागलपुरभागलपुर में राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण के उपक्षेत्रीय कार्यालय का आने वाले दिनों में अपना भवन होगा. इसके लिए बिहार सरकार के अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय के निदेशक ने जिलाधिकारी भागलपुर को पत्र लिखा है. भागलपुर के साथ ही राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण के उप क्षेत्रीय कार्यालय मुज्जफरपुर, दरभंगा, मोतिहारी व पूर्णिया में कार्यालय के लिए जमीन व तैयार भवन होगा. अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय ने पत्र में कहा है कि राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण का उप क्षेत्रीय कार्यालय के भवन के लिए उपयुक्त भूमि या तैयार भवन उपलब्ध कराने के लिए सांख्यिकी व कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय भारत सरकार से पत्र प्राप्त हुआ है. इसके लिए उपयुक्त भूमि या तैयार भवन उपलब्ध कराते हुए इसकी जानकारी सरकार के अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय बिहार को अवगत कराया जाये, ताकि इसकी जानकारी कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय भारत सरकार को दी जा सके.
संबंधित खबर
और खबरें