Video: गंगा दशहरा में स्नान के लिए सुल्तानगंज गंगा तट पर उमड़ी भीड़, बाबाधाम भी रवाना हुए श्रद्धालु
Video: गंगा दशहरा के दिन सुल्तानगंज गंगा तट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही. हजारों श्रद्धालु गंगा तट पर पहुंचे और स्नान किया. अजगैवीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. बाबाधाम भी कई भक्त रवाना हुए.
By ThakurShaktilochan Sandilya | June 5, 2025 10:00 AM
शुभंकर, सुलतानगंज: भागलपुर के सुलतानगंज में गंगा दशहरा पर्व को आस्था,श्रद्धा के साथ पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा मे स्नान कर मनाया गया. गंगा तट पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ गुरुवार को देखी गयी. बिहार,झारखंड सहित कई प्रदेश के श्रद्धालुओ ने गंगा स्नान किया. खासकर महिलाएं गंगा स्नान कर आम व बताशा चढाया.
गंगा दशहरा क्यों मनाया जाता है?
पंडित संजीव झा ने बताया कि मां गंगा पृथ्वी पर ज्येष्ठ शुक्ल दशमी को आयी थीं. तभी से आज के दिन ही गंगा दशहरा का पर्व मनाया जाता है. इस दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व है. गंगा स्नान से मां गंगा सारी मनोकामना पूर्ण करती है. गंगाजल बहुत ही पवित्र और पूजनीय माना जाता है.
— Thakur Shaktilochan shandilya (@Ershaktilochan) June 5, 2025
गंगा दशहरा का है खास महत्व
पंडित संजीव झा ने बताया किसी भी शुभ कार्य और पूजा अनुष्ठान में गंगाजल का प्रयोग जरूर किया जाता है. गंगा भवतारिणी हैं, इसलिए हिंदू धर्म में गंगा दशहरा का विशेष महत्व माना जाता है. गुरुवार को गंगा दशहरा के दिन एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाया.
हजारों श्रद्धालुओ ने बाबा अजगैबीनाथ में टेका माथा
गंगा दशहरा को लेकर बाबा अजगैवीनाथ मंदिर मे काफी संख्या मे श्रद्धालुओ की भीड़ थी. गंगा दशहरा पर गंगा तट पर विधि-विधान पूर्वक पूजा-अर्चना किया गया. मंदिर के स्थानापति महंत प्रेमानंद गिरि ने बताया कि गंगा दशहरा पर हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा पर जलार्पण किया. गंगा दशहरा पर संभावित भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. सैकड़ों कांवरिया गंगा जल भरकर बाबाधाम को रवाना हुए.
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .