आंखों पर पट्टी बांधकर ये कांवरिये पैदल जा रहे बाबाधाम देवघर, विमान हादसे से भी जुड़ा है संकल्प…
Photos: युवकों की एक टोली बाबाधाम के लिए निकली है जिनके आंखों पर पट्टी बंधी हुई है. ये युवक अपनी कामना पूरी होने पर देवघर रवाना हुए हैं. इनमें एक कांवरिया वो भी है जो प्लेन क्रैश से आहत है और देशवासियों की सलामती की कामना करने निकला है.
By ThakurShaktilochan Sandilya | July 14, 2025 11:38 AM
हिमांशु सिंह, असरगंज: श्रावणी मेला 2025 का शुभारंभ हुआ तो शिवभक्तों की भीड़ हर साल की तरह इस बार भी सुलतानगंज से उत्तरवाहिनी गंगा का जल भरकर बाबाधाम देवघर के लिए रवाना हुई. कांवरिया पथ अभी शिवभक्तों से गुलजार है. हर तरह भोलेनाथ के नारे गूंज रहे हैं. कोई दंड प्रणाम करके बाबाधाम जा रहे तो कोई पैदल कांवरिया और डाकबम बनकर. कुछ युवक अपनी आंखों पर पट्टी बांधकर अपने जत्थे के साथ देवघर के लिए रवाना हुए हैं.
रविवार को रवाना हुई कांवरियों की टोली
झारखंड के पलामू के विनोद अग्रवाल और बिहार के खगड़िया के रहने वाले सुधांशु कुमार, दरभंगा व सीवान से आए महेंद्र प्रजापति और राजेंद्र यादव आदि सुलतानगंज से गंगाजल भरकर पैदल बाबाधाम देवघर जा रहे हैं. उनके साथ रविवार को कई अन्य कांवरिया भी एकसाथ रवाना हुए.
महेंद्र प्रजापति आंख बंद करके कांवरिया पथ पर चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनकी अर्जी भोलेनाथ ने सुन ली. मन्नत पूरी हुई तो प्रण लिया कि आंखों पर पट्टी बांधकर बाबा के दर्शन करने निकलूंगा. वहीं नयन बंद यात्रा कर रहे अन्य कांवरियों ने कहा कि यह संकल्प आसान नहीं. लेकिन उन्होंने लिया है. बाबा के प्रति भक्ति दिखाते हुए उन्होंने कहा कि सिर्फ मन में बाबा का नाम लेकर वो सहयोगी के साथ देवघर जा रहे हैं.
पंचशूल का दर्शन करके ही खोलेंगे पट्टी
आंखों पर पट्टी लगाकर चल रहे कांवरियों ने कहा कि बाबाधाम पहुंचने के बाद वो आंखों की पट्टी हटाकर पंचशूल का ही सबसे पहले दर्शन करेंगे. बाबा ने उनकी मनोकामना पूरी की है. बाबा पर बेहद आस्था और श्रद्धा है. वो पूरी तरह बाबा पर समर्पित होकर ही चले हैं और पूरे देश का कल्याण हो, इसकी कामना भोलेनाथ से करते हैं.
प्लेन क्रैश और अन्य हादसों से हुए आहत, देशवासियों की सलामती की कामना करके निकले बाबाधाम
कांवरिया विनोद अग्रवाल ने बताया कि भारत में बालटाल में हादसा हुआ. अहमदाबाद में विमान क्रैश हो गया. केदारनाथ में हेलीकॉप्टर हादसा हुआ. जिसमें सैंकड़ो लोगों की मौत हो गयी. इससे मन आहत हुआ. हमारा देश और देशवासी सुरक्षित रहे, इसी मन्नत को लेकर वो आंखों में पट्टी लगाकर बाबाधाम जा रहे हैं. बाबा के दरबार में ही यह पट्टी खुलेगी.
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .