ALERT: सुल्तानगंज-देवघर कांवड़िया मार्ग पर बिगड़ने वाला है मौसम, भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी…

बिहार का मौसम बदला हुआ है. कांवड़िया पथ पर भी बारिश को लेकर अलर्ट किया गया है. तीन जिलों में पड़ने वाले इस मार्ग के लिए जानिए मौसम की जानकारी...

By ThakurShaktilochan Sandilya | August 3, 2024 11:11 AM
an image

Weather Report: श्रावणी मेला 2024 के 12 दिन बीत चुके हैं. सुल्तानगंज से उत्तरवाहिनी गंगाजल भरकर कांवड़िए बाबाधाम देवघर के लिए रोज रवाना हो रहे हैं. सावन मेला 2024 की शुरुआत हुई तो मौसम का मिजाज बेहद सख्त था. धूप और उमस वाली गर्मी का सामना कांवड़ियों को कांवड़िया पथ पर करना पड़ रहा था. लेकिन अब बीते दो दिनों से मौसम ने करवट ली है. कांवड़िया पथ पर भी झमाझम बारिश हो रही है और नाचते-झुमते शिवभक्त बाबानगरी जा रहे हैं. मौसम विभाग ने वेदर रिपोर्ट जारी कर आगे के दिनों के मौसम का पूर्वानुमान बताया है.

सुल्तानगंज में 7 अगस्त का मौसम…

श्रावणी मेला के 12वें दिन शुक्रवार को सुल्तानगंज में कांवड़िए खचाखच भरे दिखे. दिनभर रिमझिम बारिश से मौसम काफी सुहावना होने के कारण कांवड़िया बोलबम का नारा लगाते हुए बाबाधाम रवाना हुए. श्रावण कृष्ण पक्ष चतुर्दशी के पवित्र तिथि पर लगभग डेढ़ लाख से अधिक शिवभक्तों ने गंगा स्नान के बाद गंगाजल भरा. गंगा तट पर सोमवारी से भी अधिक कांवरियों की भीड़ देखी गयी. हर रोड कांवरियों से पटा था. बारिश के कारण कांवरियों को पैदल चलने में सुविधा हुई. बीएयू सबौर की ग्रामीण कृषि मौसम सेवा की कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉ नेहा पारिक ने बताया कि तीन से सात अगस्त के बीच मानसून की गतिविधि सक्रिय रहेगी. इसके प्रभाव से जिले में अनेक स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा, मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है.

ALSO READ: Bihar Weather: बिहार में सप्ताह भर होगी जोरदार बारिश, इन जिलों के लिए विशेष अलर्ट जारी…

मुंगेर में कांवड़िया रूट का मौसम…

कमजोर हो रहे मानसून के तेज होते ही मुंगेर के मौसम का मिजाज गुरुवार से पूरी तरह बदल गया है. गुरुवार की रात तेज हवा और बारिश के कारण शुक्रवार को भी शहर का मौसम पूरी तरह सुहाना रहा. हलांकि पूरे दिन हल्की बारिश के साथ तेज हवा ने मौसम के तापमान को 4 डिग्री तक कम कर दिया. इधर मौसम का मिजाज बदलते ही लोगों को गर्मी से भी राहत मिली. गुरुवार की शाम अचानक मौसम में आये परिवर्तन के बीच तूफान और बारिश ने उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत दी. शुक्रवार की सुबह से ही तेज हवा और बारिश के बीच मौसम काफी सुहाना रहा. वहीं दोपहर बाद तक हल्की बारिश के साथ हवा लोगों के लिए सुखदायक रही. मौसम विभाग की मानें तो मानसून के रफ्तार पकड़ते ही तापमान लगभग 4 डिग्री तक कम हो गया.

बांका में कांवड़िया रूट का मौसम

बांका के रास्ते में भी बारिश में भींगते व झूमते हुए श्रद्धालुओं का कारवां बाबा की नगरी देवघर की ओर बढ़ता रहा. रूक-रूक कर कभी झमाझम बारिश, तो कभी रिमझिम फुहार का सिलसिला पूरे दिन चलते रहा. श्रावणी मेला के बारहवें दिन अहले सुबह से लेकर देर रात्रि तक बारिश होती रही. सावन महीना में जिले में सबसे अधिक बारिश शुक्रवार को ही हुई. इधर कांवरिया मार्ग पर मुसलाधार बारिश के दौरान श्रद्धालुओं का दल नजदीक के सरकारी व प्राइवेट धर्मशाला, सेवा शिविर या फिर चाय-नाश्ता की दुकानों में शरण लेने रूकता रहा. बारिश के धीमी होते ही पुन: श्रद्धालुओं ने अपनी यात्रा को आगे बढ़ाया.

कांवड़िया मार्ग का मौसम बिगड़ेगा, रेड अलर्ट जारी…

पश्चिमी बंगाल के गंगा क्षेत्र और उससे सटे झारखंड के ऊपर कम दबाव का केंद्र बनने से बिहार में मानसून की सक्रियता और तेज होने की संभावना है. जिससे अब बारिश की संभावना अगले सात दिनों तक अधिक रहेगी. भागलपुर बांका और मुंगेर में भी अत्यधिक बारिश के आसार हैं और तीनों जिलों के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. बता दें कि कांवड़िया पथ अधिकतर बिहार में ही है और इन्हीं तीन जिलों से होकर गुजरता है. कांवड़ियों के लिए मौसम खुशनुमा बना रहेगा. हालांकि वज्रपात को लेकर भी अलर्ट किया गया है. मौसम विभाग के पूर्वनुमान पर आपदा विभाग ने तीनों जिलों के डीएम को अलर्ट किया है. इन जिलों में रेड अलर्ट जारी हैं. मौसम खराब होने पर कांवड़ियों को पेड़ के नीचे शरण लेने से बचना चाहिए. आए दिन आकाशीय बिजली पेड़ पर गिरती है और हादसे का शिकार लोग बनते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version