भागलपुर भागलपुर जिला स्थापना दिवस पर स्थानीय टाउन हॉल परिसर में भव्य समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर किलकारी बिहार बाल भवन, भागलपुर से जुड़े विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. कला, संस्कृति एवं खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भाग लेकर जिले का नाम रोशन करने वाले प्रतिभाशाली बच्चों को जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया. खेल क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले बच्चों में रिमझिम कुमारी, मो अफरीदी, रितिका राज, प्रिंस कुमार, साक्षी कुमारी, प्रिया कुमारी, दुलारी कुमारी, नंदनी कुमारी तथा चांदनी कुमारी शामिल हैं. वहीं, कला क्षेत्र में देव कृष्ण कुमार, मोनिका कुमारी एवं वैभव राज को उनकी प्रतिभा और योगदान के लिए विशेष सम्मान प्रदान किया गया. इसी अवसर पर मंजूषा महोत्सव में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया. स्टॉल प्रदर्शनी में उत्कृष्ट सहभागिता के लिए प्रेम केडिया, अनुराग कुमार एवं निखिल कुमार निराला को सम्मानित किया गया. मंजूषा चित्रकला प्रदर्शनी में विशेष योगदान के लिए कुमार संभव, देव कृष्ण कुमार, श्रेया राउत और कंचन कुमारी को भी प्रमाण पत्र प्रदान किए गए. जानकारी देते हुए प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक साहिल राज ने बच्चों की उपलब्धियों की सराहना की. कहा कि इन बच्चों की मेहनत, लगन और रचनात्मकता भागलपुर के भविष्य को उज्ज्वल बनाने में सहायक सिद्ध होगी. यह कार्यक्रम बाल प्रतिभाओं को मंच देने, उनका उत्साहवर्धन करने और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल रहा.
संबंधित खबर
और खबरें