भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय की ओर से सीसीआर हैदराबाद में भागलपुर की शिक्षिका कुमारी रजनी को सम्मानित किया गया. सांस्कृतिक शोध एवं प्रशिक्षण केंद्र हैदराबाद में आयोजित 10 दिवसीय सांस्कृतिक विविधता विषय पर आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला का समापन हुआ. इस कार्यशाला में सात राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के शिक्षकों ने भाग लिया. बिहपुर प्रखंड के उच्च विद्यालय जयरामपुर की शिक्षिका कुमारी रजनी ने भाग लिया. कार्यशाला में नई शिक्षा नीति 2020 के तहत शिक्षा में हमारी सांस्कृतिक विविधता एवं समावेशी शिक्षा पर शिक्षकों ने अपने-अपने विचार साझा किये. बिहार टीम ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत बिहार के गीत से की गयी. इसके बाद लोक गीत, लोकनृत्य एवं किसान नृत्य प्रस्तुत गया. कुमारी रजनी एवं बिहार टीम की ओर से मधुबनी पेंटिंग पर प्रोजेक्ट वर्क करके दिखलाया गया. कार्यशाला के समापन सत्र में निदेशक वाई चंद्रशेखर तथा फील्ड ऑफिसर कौशिक द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. इनके कार्य को राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया.
संबंधित खबर
और खबरें