– टीएनबी कॉलेज में शिक्षक संगठन ने डॉ कौशलेंद्र प्रसाद सिंह के तबादला को लेकर आपात बैठक बुलायी
वरीय संवाददाता, भागलपुर
टीएनबी कॉलेज के फिजिक्स विभाग के हेड डॉ कौशलेंद्र प्रसाद सिंह का तबादला मुरारका कॉलेज में किये जाने पर शिक्षकों में उबाल है. सोमवार को टीएनबी कॉलेज में शिक्षक संगठन की आपात बैठक बुलायी गयी. इसमें 40 से अधिक शिक्षक-शिक्षिका शामिल हुए. डॉ कौशलेंद्र सिंह का तबादला को लेकर शिक्षकों ने बैठक में आक्रोश व्यक्त किया. शिक्षकों का कहना था कि विवि की तरफ से शिक्षकों को इस तरह से तबादला किये जाने से मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है. शिक्षकों ने अपनी बात रखते हुए कहा कि विवि प्रशासन द्वारा कॉलेज के शिक्षकों को टारगेट किया जा रहा है. जबकि डॉ कौशलेंद्र प्रसाद सिंह की ईमानदारी व पठन-पाठन को लेकर दूसरे शिक्षक भी सराहना करते हैं. शिक्षकों ने एक स्वर में कहा कि विवि प्रशासन तबादला का पत्र तत्काल प्रभाव से निरस्त करे.
कॉपी जांच में छेड़छाड़ के आरोप में डॉ कौशलेंद्र का किया गया है तबादला
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
ग्राहकों के लिए खुशखबरी! डाकघरों में अब एक ही काउंटर पर होंगे सारे काम, तेज होगी नेट बैंकिंग सेवा
बिहार का ‘नाव वाला गांव’, भयंकर बारिश के बाद बन जाता है टापू, भयावह हो जाती है स्थिती
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट
bhagalpur news. कॉलेज परिसर में अनुशासन बनाये रखने का निर्देश