bhagalpur news. इंस्पायर अवार्ड में बच्चों की भागीदारी बढ़ाने को लेकर जिला स्तर पर टीम सक्रिय

इंस्पायर अवार्ड मानक 2025-26 के तहत भागलपुर के स्कूली बच्चों की भागीदारी और अधिक सशक्त करने के उद्देश्य से जिला स्तर पर विशेष टीम गठित की गई है.

By ATUL KUMAR | August 6, 2025 1:52 AM
an image

इंस्पायर अवार्ड मानक 2025-26 के तहत भागलपुर के स्कूली बच्चों की भागीदारी और अधिक सशक्त करने के उद्देश्य से जिला स्तर पर विशेष टीम गठित की गई है. यह टीम लगातार स्कूलों से समन्वय स्थापित कर बच्चों को नवाचार की दिशा में प्रेरित करेगी और उनके आइडिया का रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित कराएगी.

अब इस संख्या को और बढ़ाने के लिए जिला स्तर पर सभी एपीओ व एआरपी को टीम में शामिल किया गया है, जिन्हें अलग-अलग प्रखंडों की जिम्मेदारी सौंपी गई है. ये सभी संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों से समन्वय करेंगे और स्कूलों का भ्रमण कर शिक्षकों की सहायता से बच्चों को नवाचार के लिए प्रेरित करेंगे. राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी की ओर से सभी जिलों को इस दिशा में सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए हैं. दो अगस्त तक की रिपोर्ट के अनुसार, राज्यभर में छठी से 12वीं तक के स्कूलों से कुल 8662 नवाचार आइडिया का पंजीकरण किया जा चुका है. शिवकुमार वर्मा ने बताया कि इस बार भी जिले की स्थिति बेहतर करने की दिशा में प्रयास तेज कर दिया गया है. बच्चों को नवाचार के लिए जागरूक किया जा रहा है. रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15 सितंबर निर्धारित की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version