Bhagalpur news बाढ़ के पानी में डूबने से किशोर की मौत, गांव में मातम

सनोखर थाना क्षेत्र के कुशाहा गांव में रविवार की सुबह डूबने से 15 वर्षीय किशोर मोहम्मद शमीम की मौत हो गयी.

By JITENDRA TOMAR | August 4, 2025 12:19 AM
an image

सनोखर थाना क्षेत्र के कुशाहा गांव में रविवार की सुबह डूबने से 15 वर्षीय किशोर मोहम्मद शमीम की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने कहा कि शमीम अपने चार-पांच दोस्तों के साथ गांव के पश्चिमी बहियार में नहाने गया था, जहां बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. नहाने के दौरान वह पानी के तेज रेत में बह गया और गहरे पानी में चला गया और डूब गया. साथ में नहाने गये दोस्तों ने शोर मचाया, जिसके बाद ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीण गोताखोरों की मदद से शमीम को पानी से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की जानकारी मिलते ही धुआवै पंचायत के मुखिया आशीष कुमार मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों से मुलाकात की. परिजनों ने बताया कि वह पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते और मुस्लिम रीतिरिवाज के अनुसार सोमवार को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. मुखिया ने पीड़ित परिवार को अपनी ओर से 3,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी. घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. वहीं सनोखर थानाध्यक्ष रणतेज भारती ने बताया कि इस संबंध में अबतक कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है.

तालाब में डूबने से बालक की मौत

सनोखर थाना क्षेत्र के बडीनाकी विद्यालय के पास बने तालाब में डूबने से एक सात वर्षीय मासूम किशोर की मौत हो गयी. मृतक की पहचान बडीनाकी गांव के मुस्ताख अंसारी का पुत्र मुकर्रम अंसारी के रूप में हुई है. पिता ने कहा कि कब तालाब में डूबा इसकी जानकारी नहीं चल पायी. तीन बजे के आसपास जब उसको घर में नहीं देखा, गांव में खोजबीन की, नहीं मिला. किसी ग्रामीण ने तालाब के किनारे शव को तैरते देखा और हमें जानकारी दी. ग्रामीणों ने मिलकर शव को तालाब से बाहर निकाला, तो देखा कि पेट में काफी पानी भर गया था, जिससे उसकी मौत हो चुकी थी. सूचना पर पहुंची सनोखर थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए कहा तो परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया घटना के बाद परिवार में मातम पसरा है. सनोखर थानाध्यक्ष रणतेज भारती ने कहा कि मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया.
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version