Bhagalpur news गंगा स्नान के दौरान डूबने से किशोर की मौत, मचा कोहराम

श्रावणी मेला में सोमवार को सुलतानगंज के सीढ़ी घाट पर गंगा स्नान के क्रम में डूब कर एक किशोर की मौत हो गयी.

By JITENDRA TOMAR | July 22, 2025 2:23 AM
an image

श्रावणी मेला में सोमवार को सुलतानगंज के सीढ़ी घाट पर गंगा स्नान के क्रम में डूब कर एक किशोर की मौत हो गयी. मृतक की पहचान समरजीत कुमार उर्फ कैलाश यादव (14), पिता राजकुमार यादव, निवासी शिवनंदनपुर सुलतानगंज के रूप में हुई है. समरजीत घर से यह कहकर निकला था कि वह बाजार से कांवरिया सामान खरीदने जा रहा है. उसने सभी सामान खरीदकर अपने मित्र साजन से घर भिजवा दिया. फिर अन्य दोस्तों के साथ गंगा घाट चला गया. स्नान करते वक्त वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया. स्नान कर रहे कांवरियों ने किशोर को कांवरिया वेश में गंगा में उपलाते देखा. तुरंत उसे बाहर निकाला गया और कंट्रोल रूम ने उसे रेफरल अस्पताल भेजा, परंतु अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शुरुआती समय में किशोर की पहचान नहीं हो पायी थी और उसे अज्ञात कांवरिया समझ कर अस्पताल में रखा गया था. इस दौरान मृतक के परिजन बच्चे की तलाश में थाना पहुंचे, जहां उन्हें एक शव मिलने की सूचना दी. अस्पताल पहुंचने पर परिजनों ने शव की पहचान की. मां सुधा देवी अपने पुत्र को मृत देखकर बेसुध होकर गिर पड़ी. परिवार में कोहराम मच गया. आसपास मौजूद लोग भी शोक में डूब गये. किशोर मवि मसदी मुसहरी में कक्षा नो का छात्र दो भाइयों में सबसे बड़ा था. पिता बाहर रह कर मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं. सुलतानगंज थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है. लूटकांड का आरोपित गिरफ्तार लूटकांड के आरोपित को कदवा थाना की पुलिस ने किया गिरफ्तार. गिरफ्तार आरोपित बोरवाटोला कदवा का विमल कुमार है. 31 मार्च को कदवा थानांतर्गत प्रताप नगर बजरंगबली मंदिर के पास एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने सिंधुजा माइक्रो फाईनेंस बैंक आलमनगर मधेपुरा के कर्मचारी आशीष कुमार को घर घोघा पक्कीसराय जाने के क्रम में बाइक लूट लिया था. आशीष कुमार के बयान पर कदवा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. पुलिस अधीक्षक नवगछिया के निर्देशन में गठित टीम ने 48 घंटे में कांड में संलिप्त एक आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था. कांड में संलिप्त अन्य वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध लगातार छापामारी की जा रही थी. उसी क्रम में बिमल कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया. आरोपित ने साथियों के साथ लूट की घटना का अंजाम देने की बात स्वीकार की है. कांड में लूटी बाइक एवं अन्य सामान को पूर्व में बरामद किया जा चुका है. पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version