bhagalpur news. तेज धूप के कारण तापमान 40 डिग्री के करीब

जिले में हीटवेव या लू का असर अब दिखने लगा है. तेज धूप के कारण तापमान 40 डिग्री की ओर बढ़ता जा रहा है

By ATUL KUMAR | April 24, 2025 1:00 AM
an image

भागलपुर जिले में हीटवेव या लू का असर अब दिखने लगा है. तेज धूप के कारण तापमान 40 डिग्री की ओर बढ़ता जा रहा है. घर से बाहर निकले लोगों का शरीर धूप में जल रहा है. वहीं घरों में बैठे लोग भी गर्मी व उमस से परेशान है. छत पर रखी टंकियों का पानी धूप से गर्म हो रहा है. नलों से गर्म पानी निकलने लगा है. बुधवार को दोपहर में अधिकतम तापमान 39.9 डिग्री तक पहुंच गया. वहीं सुबह में न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री रहा. गर्मी के कारण हवा में नमी की मात्रा घट कर सुबह में 72 व दोपहर में 32 प्रतिशत रही. 3.1 किमी/घंटा की गति पूर्वा हवा चलती रही.

भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 26 अप्रैल तक जिले में तेज धूप के कारण हीटवेव या लू चलने की आशंका है. इस दौरान दिन व रात दोनों समय भीषण गर्मी व उमस रहेगी. आसमान साफ व मौसम शुष्क रहेगा. इस अवधि में अधिकतम तापमान 39-42 डिग्री सेल्सियस के आसपास तक पहुंच सकता है. हालांकि 27 अप्रैल से आसमान में बादल छाये रहेंगे. वहीं 28 व 29 अप्रैल को बारिश की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version