भागलपुर जिले में हीटवेव या लू का असर अब दिखने लगा है. तेज धूप के कारण तापमान 40 डिग्री की ओर बढ़ता जा रहा है. घर से बाहर निकले लोगों का शरीर धूप में जल रहा है. वहीं घरों में बैठे लोग भी गर्मी व उमस से परेशान है. छत पर रखी टंकियों का पानी धूप से गर्म हो रहा है. नलों से गर्म पानी निकलने लगा है. बुधवार को दोपहर में अधिकतम तापमान 39.9 डिग्री तक पहुंच गया. वहीं सुबह में न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री रहा. गर्मी के कारण हवा में नमी की मात्रा घट कर सुबह में 72 व दोपहर में 32 प्रतिशत रही. 3.1 किमी/घंटा की गति पूर्वा हवा चलती रही.
संबंधित खबर
और खबरें