जिले में बुधवार देर रात शुरू हुई झमाझम बारिश का सिलसिला शुक्रवार सुबह तक जारी रहा. जिले में 36.1 मिलीमीटर बारिश हुई. पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुई बारिश के साथ ठनका गिरने की कई घटनाएं हुई. वहीं भागलपुर शहर समेत कई जगहों पर ओले भी गिरे. बारिश के बाद दिनभर आसमान में बादल छाये रहे. इससे लोगों को तेज धूप व गर्मी से राहत मिली. दोपहर का तापमान पांच डिग्री कम रहा. दिन का अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री व न्यूनतम तापमान 19.8 डिग्री रहा. सुबह में हवा में नमी की मात्रा 91 व दोपहर में 73 प्रतिशत रहा. जिले में 8.7 किमी/घंटा की गति से पूर्वा हवा चलती रही.
संबंधित खबर
और खबरें