Bhagalpur में मंदिर नहीं रहेंगे असुरक्षित, होगी सरकारी पैसे से सुरक्षा घेराबंदी
भागलपुर में सरकारी खर्च पर होगी मंदिरों की घेराबंदी.
By KALI KINKER MISHRA | June 20, 2025 12:06 AM
80 लाख 57 हजार 800 रुपये होंगे मंदिरों के सुरक्षा घेराबंदी पर खर्चब्रजेश, भागलपुरजिले के प्रमुख मंदिरों के परिसरों की अब सरकारी खर्चे पर सुरक्षा घेराबंदी की जायेगी. जिला प्रशासन ने मंदिरों की सुरक्षा और अतिक्रमण से बचाव को लेकर यह निर्णय लिया है. इसके तहत मंदिर की चारदीवारी और गेट लगाये जायेंगे. मंदिर का परिसर खुला-खुला नहीं रहेगा. पहले चरण में चार जगहों के मंदिरों का चयन सुरक्षा घेराबंदी के लिए किया गया है और इस काम को प्राथमिकता दी गयी है. इसके लिए स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल-01, भागलपुर ने तीन प्रखंडों के चार मंदिरों का विभाग को प्रस्ताव तैयार भेजा था, जिसको मंजूरी मिल गयी है और सुरक्षा घेराबंदी की तैयारी भी शुरू कर दी है.
80 लाख 57 हजार 800 रुपये सुरक्षा घेराबंदी पर होंगे खर्च
जिले के चिह्नित चार मंदिरों के सुरक्षा घेराबंदी पर करीब 80 लाख 57 हजार 800 रुपये खर्च होंगे. यह काम तीन महीने के अंदर करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. चहारदीवारी का निर्माण के लिए विभाग ने ठेका एजेंसी की बहाली प्रक्रिया शुरू कर दी है. जारी निविदा के तहत तकनीकी बिड 10 जुलाई को खोली जायेगी. टेंडर भरने वाली सभी एजेंसियों का मूल्यांकन होगा. इसमें जो सफल होंगे, उनको लेकर फाइनेंसियल बिड खोली जायेगी.
सात साल पहले भी कराया गया था तीन मंदिरों के चहारदीवारी का निर्माण
…और तीन मंदिरों के लिए जल्द मिलेगा परमिशन
जिले के तीन और मंदिरों का सुरक्षा घेरा डाला जायेगा. मंदिरों को चिह्नित कर लिया गया है. प्रपोजल भी तैयार हो गया है. एनओसी की जांच हो रही है. परमिशन मिलने के साथ डीपीआर तैयार होगा और फिर परमिशन मिलने के साथ काम कराया जायेगा.
इन मंदिरों के लिए तैयार होगा सुरक्षा घेरा
कोट
उमेश कुमार, कार्यपालक अभियंताथानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल-01, भागलपुर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .