अगली बरसात से पहले बन जायेगी सड़क, दो दर्जन से अधिक गांवों के लोगों मिलेगी राहतशहर से सटे शंकरपुर और अजमेरीपुर बेरिया पंचायत के दो दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीणों के लिए अच्छी खबर है. जिला मुख्यालय से सीधे जुड़ने का उनका सपना जल्द ही साकार होगा, क्योंकि जमुनिया धार पर प्रस्तावित पक्के पुल के निर्माण की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है.
ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल, भागलपुर ने इस पुल निर्माण के लिए टेंडर फाइल कर लिया है. विभाग अब सबसे कम बिड रेट वाली ठेका एजेंसी को वर्क ऑर्डर जारी करने की तैयारी में है, जिससे निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जा सके. पुल के साथ इन गांवों को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली सड़कों के निर्माण के लिए भी ठेका एजेंसी बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.