hagalpur news. जमुनिया नाला पर पुल निर्माण के लिए टेंडर फाइल, बरसात के बाद शुरू होगा काम

जमुनिया पुल निर्माण की प्रक्रिया आगे बढ़ी.

By KALI KINKER MISHRA | June 6, 2025 9:32 PM
an image

अगली बरसात से पहले बन जायेगी सड़क, दो दर्जन से अधिक गांवों के लोगों मिलेगी राहतशहर से सटे शंकरपुर और अजमेरीपुर बेरिया पंचायत के दो दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीणों के लिए अच्छी खबर है. जिला मुख्यालय से सीधे जुड़ने का उनका सपना जल्द ही साकार होगा, क्योंकि जमुनिया धार पर प्रस्तावित पक्के पुल के निर्माण की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है.

ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल, भागलपुर ने इस पुल निर्माण के लिए टेंडर फाइल कर लिया है. विभाग अब सबसे कम बिड रेट वाली ठेका एजेंसी को वर्क ऑर्डर जारी करने की तैयारी में है, जिससे निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जा सके. पुल के साथ इन गांवों को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली सड़कों के निर्माण के लिए भी ठेका एजेंसी बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

बरसात के बाद शुरू होगा पुल और सड़क निर्माण का कार्य

विभाग के अनुसार बरसात के बाद पुल और सड़क का निर्माण होने लगेगा. वहीं, अगले साल की बरसात से पहले पुल निर्माण का कार्य पूरा कर लिया जायेगा. इस पुल और सड़कों के बनने से इन गांवों की बड़ी आबादी को साल भर सुगम और सुरक्षित कनेक्टिविटी मिलेगी, जिससे उनका जीवन स्तर बेहतर होगा.

3.19 करोड़ से बनेगी सड़क, ठेका एजेंसी के लिए 6 साल मेंटेनेंस करना अनिवार्य

कोट

प्रताप पासवान, कार्यपालक अभियंताग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल, भागलपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version