– भोलानाथ फ्लाइओवर से नया फ्लाइओवर होगा कनेक्ट, जाम और जलजमाव से मिलेगा छुटकारावरीय संवाददाता, भागलपुर
दरअसल, तीन ठेका एजेंसियों ने टेंडर भरा था, जिसमें देवघर की हरदेव कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड, पटना की आद्याराज डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड एवं बेगूसराय की हरि कंस्ट्रक्शन एंड एसोसिएट्स प्राइवेट लिमिटेड शामिल है. उक्त तीनों एजेंसियां टेक्निकल बिड में सफल हुई थी. देवघर की हरदेव कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड का बिड रेट सबसे कम रहने की वजह से चयन कर लिया गया है. इसके साथ ही आरओबी के निर्माण का रास्ता साफ हो गया. इसके बनने से दक्षिणी शहर वासियों के लिए रास्ता आसान हो जायेगा. बौंसी रेल पुल के अंडरपास में जलजमाव का सामना नहीं करना पड़ेगा. अप्रोच रोड समेत आरओबी का निर्माण होगा.
टेंडर वेल्यू से 17.51 प्रतिशत कम राशि में बनायेगा आरओबी
देवघर की ठेका एजेंसी हरदेव कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड ने टेंडर वेल्यू से 17.51 प्रतिशत कम रेट भरा था. यानी, 17.51 प्रतिशत कम यानी 66 करोड़ 96 लाख 20 हजार 824 रुपये में आरओबी बनायेगा. इस प्रोजेक्ट का टेंडर वेल्यू 81 करोड़ 17 लाख 60 हजार रुपये निर्धारित था. वहीं, इसके प्रतिद्वंदी हरि कंस्ट्रक्शन एंड एसोसिएट्स प्राइवेट लिमिटेड ने 6.31 प्रतिशत कम रेट भरा था, जिसकी वजह से टेंडर से छंट गया.इंजीनियरों ने किया स्थल निरीक्षण, अगले माह से शुरू होगा निर्माण
टेंडर फाइनल होने के साथ पुल निर्माण निगम ने स्थल का निरीक्षण किया. अभियंताओं ने कहा कि (एलओए) लेटर ऑफ ऑथराइजेशन जारी होने के बाद काम शुरू करा देंगे. पुल निर्माण निगम के अभियंताओं ने बताया कि इसी माह एलओए जारी होगा, जिससे अगले माह तक निर्माण शुरू कर दिया जायेगा.
जारी होगा वर्क ऑर्डर, 30 माह में ओवर ब्रिज का निर्माण करना होगा अनिवार्य
713.8 मीटर लंबा बनेगा ओवर ब्रिज, रेलवे को स्वीकृति के लिए भेजी गयी जीएडी
पुल निर्माण निगम ने फ्लाइओवर निर्माण के लिए जनरल असेसमेंट ड्राइंग (जीएडी) तैयार कर ली है और स्वीकृति के लिए रेलवे को भी भेज दी है. फ्लाइओवर की लंबाई 713.8 मीटर होगी. पुल निर्माण निगम भोलानाथ फ्लाइओवर से नये फ्लाइओवर को कनेक्टीविटी देगा. इससे लोगों को जाम से छुटकारा मिल जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
ग्राहकों के लिए खुशखबरी! डाकघरों में अब एक ही काउंटर पर होंगे सारे काम, तेज होगी नेट बैंकिंग सेवा
बिहार का ‘नाव वाला गांव’, भयंकर बारिश के बाद बन जाता है टापू, भयावह हो जाती है स्थिती
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट
bhagalpur news. कॉलेज परिसर में अनुशासन बनाये रखने का निर्देश