भागलपुर . टीएमबीयू के बगीचाें का टेंडर प्रक्रिया अबतक पूरी नहीं हुई है. कम वर्ष के लिए अधिक राशि का टेंडर करने से मामला फंस गया है. इस मामले में विवि प्रशासन दाे कर्मियाें पर कार्रवाई करने का मन बना रहा है. विवि में जिन बगीचाें का टेंडर पूर्व में तीन साल के लिए हाेता था, इस बार उनका टेंडर दाे साल के लिए करने निर्णय किया गया. साथ ही पूर्व में टेंडर की राशि 25 लाख तक रखी जाती थी, जाे इस बार 40 लाख कर दी गयी. टेंडर के लिए कोई आगे नहीं आ रहा.
संबंधित खबर
और खबरें