Bhagalpur news बाइक से ठोकर लगने पर दो पक्षों में तनाव

गोराडीह व जगदीशपुर थाना की सीमा पर स्थित फाजिलपुर भड़ोखर गांव एक बार फिर अशांत होने से बच गया. रविवार की शाम को बाइक से ठोकर लगने के बाद दो पक्षों में तनाव उत्पन्न हो गया.

By JITENDRA TOMAR | June 16, 2025 1:29 AM
an image

गोराडीह व जगदीशपुर थाना की सीमा पर स्थित फाजिलपुर भड़ोखर गांव एक बार फिर अशांत होने से बच गया. रविवार की शाम को बाइक से ठोकर लगने के बाद दो पक्षों में तनाव उत्पन्न हो गया. गोराडीह, बाईपास, जगदीशपुर, लोदीपुर सहित अन्य थानों की पुलिस के साथ दंगा नियंत्रण वाहन मौके पर पहुंच स्थिति को नियंत्रण में किया. डीएसपी विधि व्यवस्था चंद्रभूषण भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. पुलिस पदाधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में दोनों पक्षों से बातचीत कर स्थिति को सामान्य किया. देर रात तक पुलिस पदाधिकारी भड़ोखर गांव में जमे रहे और स्थिति पर नजर बनाये रखा. सन्हौली गांव के दो-तीन युवक बाइक से भड़ोखर गांव से गुजर रहे थे. इस दौरान भड़ोखर का एक व्यक्ति बाइक से ठोकर लगने से चोटिल हो गया. चोटिल व्यक्ति ने ठोकर लगने पर आपत्ति की, तो दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया और देखते हीं देखते बात मारपीट तक पहुंच गयी. मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया. एक पक्ष ने फोन कर गांव से कुछ और लोगों को बुला लिया. दूसरे पक्ष के व्यक्ति ने किसी तरह मारपीट से बचते अपने घर पहुंचा, लेकिन तब तक काफी संख्या में लोग दूसरे पक्ष के घर पहुंचे और हमला बोल दिया. स्थिति बिगड़ने लगी, तो बाईपास थाने को सूचित किया. कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस पदाधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों व दोनों पक्षों के साथ बैठक की और गांव में शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की. शांति वार्ता के बाद दोनों पक्षों से बांड भराया गया. बाईपास थानाध्यक्ष प्रभात कुमार शर्मा ने बताया कि भड़ोखर में स्थिति सामान्य है, स्थिति पर निगरानी की जा रही है.

तेली हक-अधिकार स्वाभिमान सम्मेलन की बैठक में कमेटी का गठन

सुलतानगंज तेली हक-अधिकार, स्वाभिमान सम्मेलन को लेकर रविवार को बैठक शिवदुर्गा विवाह भवन, स्टेशन रोड सुलतानगंज में हुई. अध्यक्षता अंग प्रदेश तेली साहू सभा, भागलपुर के संयोजक डॉ नीरज कुमार ने की. बैठक में कई बिंदुओं पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया. संयोजक डॉ नीरज कुमार ने बताया कि 25 जून को सुलतानगंज सम्राट अशोक भवन में भामाशाह जयंती सह तेली हक-अधिकार, स्वाभिमान सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 21 सदस्यीय कमेटी का गठन हुआ. कमेटी में डॉ नीरज कुमार, चंद्रशेखर साह, संजीव कुमार , निर्मल साह, डॉ अविनाश कुमार, राकेश साह, वीरेंद्र साह, विकास कर्ण, सुभाष साह, बिंदेश्वरी साह, रूपेश मंडल, आशीष कुमार, दिनेश कुमार साह, राजेश चंद्र तारापति, सोनेलाल साह, भगीरथ साह, ओमशंकर साह, नरेंद्र कुमार, राजेश साह, डॉ राम कुमार गुप्ता, राजेश साह को शामिल किया गया है. सम्मेलन की सफलता को लेकर कई निर्णय लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version