गोराडीह व जगदीशपुर थाना की सीमा पर स्थित फाजिलपुर भड़ोखर गांव एक बार फिर अशांत होने से बच गया. रविवार की शाम को बाइक से ठोकर लगने के बाद दो पक्षों में तनाव उत्पन्न हो गया. गोराडीह, बाईपास, जगदीशपुर, लोदीपुर सहित अन्य थानों की पुलिस के साथ दंगा नियंत्रण वाहन मौके पर पहुंच स्थिति को नियंत्रण में किया. डीएसपी विधि व्यवस्था चंद्रभूषण भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. पुलिस पदाधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में दोनों पक्षों से बातचीत कर स्थिति को सामान्य किया. देर रात तक पुलिस पदाधिकारी भड़ोखर गांव में जमे रहे और स्थिति पर नजर बनाये रखा. सन्हौली गांव के दो-तीन युवक बाइक से भड़ोखर गांव से गुजर रहे थे. इस दौरान भड़ोखर का एक व्यक्ति बाइक से ठोकर लगने से चोटिल हो गया. चोटिल व्यक्ति ने ठोकर लगने पर आपत्ति की, तो दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया और देखते हीं देखते बात मारपीट तक पहुंच गयी. मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया. एक पक्ष ने फोन कर गांव से कुछ और लोगों को बुला लिया. दूसरे पक्ष के व्यक्ति ने किसी तरह मारपीट से बचते अपने घर पहुंचा, लेकिन तब तक काफी संख्या में लोग दूसरे पक्ष के घर पहुंचे और हमला बोल दिया. स्थिति बिगड़ने लगी, तो बाईपास थाने को सूचित किया. कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस पदाधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों व दोनों पक्षों के साथ बैठक की और गांव में शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की. शांति वार्ता के बाद दोनों पक्षों से बांड भराया गया. बाईपास थानाध्यक्ष प्रभात कुमार शर्मा ने बताया कि भड़ोखर में स्थिति सामान्य है, स्थिति पर निगरानी की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें