तिलकामांझी थाना में पिछले साल दर्ज चोरी के मामले में आरोपी बनाये गये सिट्टू उर्फ विकास यादव ने गुरुवार को सीजेएम की अदालत में सरेंडर किया है. उसके विरुद्ध कोर्ट से अजमानतीय वारंट जारी किया गया था. सरेंडर करने के बाद कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया. बेल अर्जी को देखते हुए कोर्ट ने पुलिस से केस डायरी सौंपने के लिए कहा है. केस डायरी मिलने के बाद उसकी बेल अर्जी पर सुनवाई होगी. इसके अलावा पीरपैंती थाना में वर्ष 2022 में दर्ज हत्या के प्रयास व बाद में हत्या में तब्दील हुए कांड के आरोपी रूदल यादव ने भी बुधवार को सीजेएम की अदालत में सरेंडर किया था. उसकी बेल अर्जी को कोर्ट ने खारिज कर दिया. उसे जेल भेज दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें