bhagalpur news. विस्फोट के आरोप में जेल में बंद आरोपित की नाबालिग बेटी ने की आत्महत्या

तातारपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार देर शाम विस्फोट के आरोप में जेल में बंद अभियुक्त की नाबालिग पुत्री ने फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी.

By NISHI RANJAN THAKUR | April 17, 2025 11:09 PM
feature

तातारपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार देर शाम विस्फोट के आरोप में जेल में बंद अभियुक्त की नाबालिग पुत्री ने फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी. घटना गुरुवार देर शाम की बतायी जा रही है. घटना की जानकारी पाकर तातारपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची. जिस कमरे में किशोरी ने आत्महत्या की थी उसे सील कर दिया. पुलिस के पहुंचने से पहले ही परिजनों ने शव को फंदे से उतार लिया था. इधर पुलिस ने गुरुवार रात ही कागजी प्रक्रिया शुरू कर दी और शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजने की तैयारी कर ली. देर रात ही एफएसएल टीम को बुलाकर घटनास्थल की जांच करायी गयी. परिजनों ने बताया कि आत्महत्या करने वाली किशोरी शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल की होनहार छात्रा थी. वह पढ़ाई-लिखाई को लेकर काफी चिंतित भी रहती थी. पर पिछले एक-दो दिनों से वह किसी बात को लेकर उदास थी. परिवार के लोगों ने उससे बात करने की भी कोशिश की पर उसने कुछ नहीं बताया. मृतका के बड़े भाई ने बताया कि दोपहर के वक्त वे लोग तीनों-भाई बहन और मां घर पर ही थे. दोपहर के वक्त वह उनकी बहन खाना खा रही थी. उन दोनों ने खाना साथ खाया और फिर वह सोने के लिए चले गये. वहीं उनकी बहन पड़ोस में रहने वाले चाचा के घर चली गयी थी. शाम के वक्त वे लोग साथ में नाश्ता करने की तैयारी कर रहे थे. तभी मां ने उनकी बहन को बुलाने को कहा. तो पड़ोस में रहने वाली चचेरी बहन दौड़ कर उस कमरे में गयी, जहां उनकी बहन थी. दरवाजे सटा हुआ था. दरवाजे को खोलते ही वह चीखने लगी. यह सुनकर वे लोग भी कमरे की ओर दौड़े. देखा कि उनकी बहन ने कमरे के सीलिंग फैन में लगे दुपट्टे के फंदे से लटक कर अपनी जान दे चुकी थी. उन लोगों ने शव को उतार लिया. तातारपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रवि शंकर ने बताया कि मामले में कानूनी प्रक्रिया की जा रही है. वरीय पुलिस अधिकारियों और एफएसएल को इसकी जानकारी दी गयी है. एफएसएल की टीम के जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version