bhagalpur news. अस्थायी दुकानदारों को हटाने की कार्रवाई से गंगा घाटों पर हड़कंप

सावन के पहले सोमवार को लेकर नगर निगम ने गंगा घाटों पर कांवरियों की सुविधा के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं.

By ATUL KUMAR | July 11, 2025 1:31 AM
an image

सावन के पहले सोमवार को लेकर नगर निगम ने गंगा घाटों पर कांवरियों की सुविधा के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. गुरुवार को निगम के अतिक्रमण दस्ते ने बरारी सीढ़ी घाट, हनुमान घाट, एसएम कॉलेज घाट, मुसहरी घाट और जहाज घाट सहित कई प्रमुख घाटों का भ्रमण कर अतिक्रमण हटाया.

अतिक्रमण शाखा प्रभारी जयप्रकाश यादव के नेतृत्व में की गयी कार्रवाई में घाटों पर अस्थायी दुकानों और चौकियों को हटाया गया. दुकानदारों को स्पष्ट हिदायत दी गयी कि दोबारा जगह कब्जा करने की कोशिश न करें, वरना सख्त कार्रवाई होगी. जयप्रकाश यादव ने बताया कि सावन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ घाटों पर जुटती है, इसलिए नगर निगम पहले से ही व्यवस्था चाक-चौबंद कर रहा है. बता दें कि सावन महीने में हजारों कांवरिया गंगाजल लेने भागलपुर पहुंचते हैं.

गंगा घाटों पर लाइटिंग और सजावट का काम शुरू

निगम की ओर से घाटों की सफाई का काम भी शुरू कर दिया गया है. बरारी से लेकर एसएम कॉलेज घाट तक के सभी घाटों पर नियमित सफाई करायी जाने लगी है. साथ ही लाइटिंग और सजावट का काम भी तेजी से किया जा रहा है. निगम का लक्ष्य है कि शनिवार तक सभी घाट पूरी तरह तैयार हो जाये, ताकि कांवरियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version