तिलका मांझी प्रतिमा पर चढ़ कर नशेड़ी ने किया हाईवोल्टेज ड्रामा, डीएसपी पर किया फायर, फिर…

भागलपुर में हाईवोल्टेज ड्रामा, High voltage Drama in Bhagalpur

By Kaushal Kishor | February 28, 2020 6:08 PM
an image

भागलपुर : जिले के बरारी थाने के छोटी खंजरपुर में रहनेवाले नशेड़ी अनिल कुमार मंडल ने शुक्रवार को हाईवोल्टेज ड्रामा किया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब समझाने-बुझाने का प्रयास किया, तो नशेड़ी ने सिटी डीएसपी पर फायरिंग कर दी.

जानकारी के मुताबिक, जिले के बरारी थाने के छोटी खंजरपुर में रहनेवाले नशेड़ी अनिल कुमार मंडल ने शुक्रवार को तिलका मांझी चौक पर लगी तिलका मांझी की प्रतिमा पर पिस्टल लेकर चढ़ गया. युवक ने हाथ में पिस्टल लेकर हाईवोल्टेज ड्रामा किया. युवक को देखने के लिए चौक पर जाम की स्थिति बन गयी. लोग तमाशा भी देख रहे थे और युवक के हाथ में पिस्टल देख कर डर-सहम भी रहे थे.

युवक कभी खुद को तो कभी लोगों को गोली मारने की धमकी देने लगा. इसी बीच, किसी ने मामले की जानकारी एसएसपी आशीष भारती को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब युवक को समझाने-बुझाने का प्रयास किया. लेकिन, वह नहीं माना. इसके बाद पुलिस जवान ने चोरी छिपे युवक के पीछे से प्रतिमा पर चढ़ा. जवान को देखते ही आरोपित युवक ने गोली चला दी. युवक ने जिस ओर गोली चलायी, उस ओर सिटी डीएसपी थे. हालांकि, जवान ने आरोपित को पकड़ लिया. युवक के पास से दो गोली और एक देशी पिस्टल बरामद किया गया है.

घटना के संबंध में एसएसपी ने बताया कि आरोपित पूर्व में चोरी समेत कई मामले में जेल भी जा चुका है. आरोपित युवक कोरेक्स का सेवन करता है. इसका नाटक करीब आधा घंटे तक चलता रहा. इससे चौक पर लोगों की भीड़ लगी रही.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version