राज्य प्रावैधिक शिक्षा परिषद (एसबीटीइ) बिहार द्वारा पॉलिटेक्निक (रेगुलर) व इंजीनियरिंग (लैटरल एंट्री) में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 का कार्यक्रम जारी किया गया है. प्रवेश परीक्षा छह अगस्त को नवगछिया स्थित अर्जुन कॉलेज ऑफ पॉलिटेक्निक के परीक्षा भवन में आयोजित होगी. पॉलिटेक्निक की परीक्षा प्रातः 10:00 से 12:00 बजे तक, जबकि इंजीनियरिंग की परीक्षा अपराह्न 12:30 से 2:30 बजे तक होगी. परीक्षा के लिए सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज, बरारी के प्राचार्य को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. परीक्षा केंद्र पर भागलपुर, बांका, मुंगेर, पूर्णिया, मधेपुरा, कटिहार एवं खगड़िया जिलों के छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे. प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) चार व पांच अगस्त को अर्जुन कॉलेज कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है. उपरोक्त जानकारी कॉलेज के अध्यक्ष नीलम देवी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी.
संबंधित खबर
और खबरें