संस्कृतिकर्मियों ने जिला प्रशासन से लेकर मुख्यमंत्री व कला संस्कृति विभाग के वरीय पदाधिकारी को लिखा पत्र
संस्कृतिकर्मियों ने 20 बार से अधिक जिला प्रशासन से लेकर मुख्यमंत्री तक उठायी आवाजविभिन्न संगठनों से जुड़े अलग-अलग संस्कृतिकर्मियों का प्रतिनिधिमंडल जिला प्रशासन से लेकर मुख्यमंत्री तक आवाज उठा चुके हैं. दिशा जन सांस्कृतिक मंच के संयोजक प्रो चंद्रेश ने कहा कि जिलाधिकारी कार्यालय के नाक के नीचे स्थित अंग सांस्कृतिक भवन का जीर्णोद्धार करके आधुनिक प्रेक्षागृह बनाने में दो करोड़ से अधिक की राशि खर्च हो गये. कांट्रेक्टर व भवन निर्माण विभाग हैंडओवर की तैयारी करने में ही एक साल से अधिक बीत चुके है. संबंध के युवा रंगकर्मी रितेश रंजन ने कहा कि प्रेक्षागृह की दीवारों का प्लास्टर व रंग उखड़ने लगे हैं. इसे लेकर कला-संस्कृति विभाग के प्रधान सचिव से लेकर सीएमओ तक पत्र भेज चुके हैं. इसके अलावा जिलाधिकारी से कमिश्नर तक अपनी मांग उठा चुके हैं.
एक निजी परिसर में कला-संस्कृति विभाग का हो चुका है पांच बड़े कार्यक्रम
बड़ी खंजरपुर स्थित निजी भवन को जिला कला संस्कृति विभाग की ओर से कार्यालय बनाया गया है. साहित्य व कला संस्कृति से जुड़े कुमार गौरव ने बताया कि यहां अब तक पांच से अधिक बड़े कार्यक्रम हो चुके हैं. यदि आधुनिक प्रेक्षागृह को हैंडओवर कर दिया जाता, तो कार्यक्रम की प्रस्तुति में दिक्कत नहीं होती. सरस्वती पूजा में कला उत्सव, महिला दिवस पर कार्यक्रम, अटल जयंती पर कार्यक्रम हुए हैं.
कोट
अंकित रंजन, जिला कला-संस्कृति पदाधिकारी, भागलपुर—
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
ग्राहकों के लिए खुशखबरी! डाकघरों में अब एक ही काउंटर पर होंगे सारे काम, तेज होगी नेट बैंकिंग सेवा
बिहार का ‘नाव वाला गांव’, भयंकर बारिश के बाद बन जाता है टापू, भयावह हो जाती है स्थिती
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट
bhagalpur news. कॉलेज परिसर में अनुशासन बनाये रखने का निर्देश