दो साल पहले बिना हैंडओवर कराये ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भागलपुर के आधुनिक प्रेक्षागृह का उद्घाटन करा लिया गया था. यही नहीं, उद्घाटन के समय प्रेक्षागृह का निर्माण भी अधूरा ही था. इतना वक्त गुजर जाने के बाद भी इसका लाभ भागलपुर जिलावासी क्यों नहीं उठा पा रहे हैं ? इस सवाल पर प्रदेश के कला-संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री मोतीलाल प्रसाद ने बुधवार को प्रभात खबर से कहा कि आम कलाकारों के लिए आधुनिक प्रेक्षागृह को उपलब्ध कराया जायेगा. इसके लिए निश्चित राशि तय की गयी है. दरअसल कांट्रेक्टर बिना गुणवत्ता युक्त निर्माण सामग्री की सूची सौंप कर फरार है. इसके बाद मंत्री ने संग्रहालय अध्यक्ष डॉ सुधीर यादव को तलब किया और प्रेक्षागृह के संदर्भ में पूछा कि ये क्या सुन रहे हैं हम. इस पर संग्रहालय अध्यक्ष ने बताया कि भवन निर्माण विभाग को पत्र लिखकर हैंडओवर करने की मांग की थी. इसके बाद जब कांट्रेक्टर मनमानी करते हुए फरार हो गया, तब भवन में कार्यक्रम शुरू कराया गया. अब यहां सामान्य कलाकार या सांस्कृतिक संगठन कार्यक्रम कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें निर्धारित शुल्क 25 हजार रुपये देना होगा, ताकि इस भवन का रख-रखाव हो सके. उन्होंने मौके पर ही भवन निर्माण निगम लिमिटेड के उप महाप्रबंधक को भेजे गये पत्र को उपलब्ध कराया. इस पत्र में बताया कि भागलपुर संग्रहालय परिसर स्थित अंग सांस्कृतिक भवन आधुनिक प्रेक्षागृह का जीर्णोद्धार कार्य पूरा करने के बाद सौंपा नहीं गया. इसमें लंबे समय से ताला बंद है. बांकी बिजली संबंधी काम पूरा कर इसे शीघ्र सौंपा जाये. पिछले साल दिसंबर में पत्र देने के बाद इस भवन का ताला खोलवाया गया.
संबंधित खबर
और खबरें