रिश्ते का खून. दो गोली लगने के बाद पति ने जेठ से पिस्टल छीनकर चलायी थी गोली

नवगछिया के जगतपुर गोलीकांड में मृतक की पत्नी के बयान पर केस दर्ज.

By KALI KINKER MISHRA | March 21, 2025 1:37 AM
feature

-निशा के बयान पर परबत्ता थाना में प्राथमिकी दर्ज प्रतिनिधि, नवगछिया.

केकरा लेली सजबै, केकरा लेली करबै व्रत….

केकरो भरोसे रहबे हो राजा, केना मन लगतै तोरा बिना, केकरा वास्ते सजबै, केकरा लेली करबै व्रत…. यह कहते हुए मृतक विश्वजीत की पत्नी निशा बिलख बिलख कर रोने लगी. कभी अपने पति के पैरों को अपने सिर से लगाती तो कभी पैरों को चुमती. कई बार पोस्टमार्टम हाउस के बाहर शव वाहन में रखे विश्वजीत के शव के बॉक्स को खोल उसपर चढ़ने की कोशिश करने लगी. कभी पति को कहती कि चप्पल लाने छियै, चलौ अंगना में घूमो.. तो कभी कहती बच्चा सब इंतजार करी रहलौ छौ… यह दृश्य देख वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें डबडबा रही थी. बिलखते हुए वह जेठ-जेठानी को लेकर कई बातें कर रही थी. यह भी कह रही थी कि कई बार वह जेठ-जेठानी की भली-बुरी बातों को नजरंदाज करती रही. पति को भी नहीं बताती थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version