bhagalpur news. नर्सिंग होम के बाहर जमी रही भीड़, भीतर परिजनों के बीच होता रहा हंगामा

नवगछिया के जगतपुर गांव में खूनी खेल.

By KALI KINKER MISHRA | March 21, 2025 11:57 PM
feature

रिश्ते का खून संवाददाता, भागलपुरजगतपुर गोलीकांड के तीनों पीड़ितों को भागलपुर नौलखा कोठी के समीप डॉ एनके यादव के नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था. विश्वजीत को चिकित्सकों ने निरीक्षण के साथ ही मृत घोषित कर दिया. जयजीत के जबड़े से खून का रिसाव रुक नहीं रहा था. उन्हें आइसीयू में भर्ती किया गया था. लगातार पानी और खून चढ़ाया जाता रहा. इधर, विश्वजीत की मौत की सूचना फैलते ही परिवार के लोगों के बीच कोहराम मच गया. देखते ही देखते नर्सिंग होम के बाहर और भीतर मौजूद लोगों के बीच हंगामा भी शुरू हो गया. नर्सिंग होम में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी थी. बताया जा रहा है कि नर्सिंग होम के भीतर मौजूद लोगों खासकर महिलाओं ने हंगामा शुरू कर दिया. महिलाएं घटना को लेकर एक-दूसरे पर लगातार आरोप लगाते हुए दिखीं. वहीं कई परिजन घटना को लेकर तरह तरह की चर्चा करते दिखे. इधर, जगतपुर के मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप यादव सहित गांव और भागलपुर में रहने वाले सैकड़ों परिचित नर्सिंग होम के बाहर जमा हो गये थे. जिसकी वजह से सड़क पर जाम की स्थिति भी बनने लगी. पर पुलिस ने पहुंच कर यातायात को नियंत्रित किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version