Bhagalpur News: पीरपैंती में गंगा किनारे मिली मामी और भांजे का शव, किसने की हत्या

परशुरामपुर का रहने वाला था युवक और बाखरपुर की थी महिला

By SANJIV KUMAR | June 14, 2025 1:31 AM
an image

= परशुरामपुर का रहने वाला था युवक और बाखरपुर की थी महिला

प्रतिनिधि, पीरपैंती

पीरपैंती थाना क्षेत्र के भवानीपुर गंगा घाट किनारे शुक्रवार की सुबह एक पुरुष और महिला का शव मिला है. घटना की सूचना इलाके में जंगल की आग की तरह फैल गयी. शव की पहचान परशुरामपुर निवासी बंटी सिंह (21वर्ष) और बाखरपुर निवासी भिखारी सिंह की पत्नी उमा देवी (34वर्ष) के रूप में की गयी है. दोनों में मामी-भांजे का संबंध होने की बात बतायी जा रही है. शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम में भेज कर घटना की जांच शुरू कर दी है. पिता ने अपने निकट संबंधी पर ही हत्या की आशंका जतायी है.

पीरपैंती थाना में अपने बेटे के गुम होने की दो दिन पूर्व ही दी थी सूचना

जानकारी के अनुसार परशुरामपुर निवासी बमशंकर सिंह ने दो दिन पूर्व ही पीरपैंती थाना में अपने पुत्र बंटी सिंह के गुम होने की सूचना दर्ज करायी थी. पुलिस छानबीन कर ही रही थी कि शुक्रवार की सुबह 6:00 बजे बमशंकर सिंह को भवानीपुर गंगा घाट पर पुरुष व महिला का शव होने की सूचना मिली. जब बमशंकर सिंह वहां पहुंचे तो बेटे के रूप में उसकी पहचान की और इसकी सूचना पुलिस को दी. इधर, जांच के क्रम में पुलिस को मृतक महिला की पहचान भी मिल गयी. एसडीपीओ-2 अर्जुन कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पीरपैंती थाना प्रभारी नीरज कुमार और बाखरपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. एफएसएल की टीम भागलपुर से पहुंच कर साक्ष्य एकत्रित की. मृतक बंटी सिंह के जेब से स्कॉर्पियो की चाबी भी मिली. देर शाम मिली सूचना के मुताबिक चाबी के आधार पर पुलिस ने उक्त स्कॉर्पियो को झारखंड के मेहरमा से बरामद कर लिया है. इस बीच घाट किनारे दियारा क्षेत्र से लोगों का जमावड़ा लगने लगा.

मौसा के यहां ट्रैक्टर चलाता था बंटी

बंटी सिंह के पिता बमशंकर सिंह ने आरोप लगाया कि उनका लड़का रिश्ते में मौसा लगने वाले सियाराम सिंह के यहां गाड़ी चलाया करता था. दो-तीन दिनों से बेटा का मोबाइल बंद आ रहा था. और अब उसका यह हाल देखने को मिल रहा है. रोते-बिलखते पिता ने अपने निकट संबंधी पर ही हत्या का आरोप लगाया है.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस हत्या के एंगल सहित अन्य तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है. जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

– अर्जुन कुमार गुप्ता, एसडीपीओB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version